Edited By Rohini Oberoi,Updated: 01 May, 2025 08:53 AM

पाकिस्तान और इंडोनेशिया में बुधवार रात और गुरुवार सुबह भूकंप के झटकों ने लोगों को दहशत में डाल दिया। पाकिस्तान में बुधवार रात 9 बजकर 58 मिनट पर तेज भूकंप आया जिससे लोग डर के मारे अपने घरों से बाहर भाग निकले। भारत के नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के...
इंटरनेशनल डेस्क। पाकिस्तान और इंडोनेशिया में बुधवार रात और गुरुवार सुबह भूकंप के झटकों ने लोगों को दहशत में डाल दिया। पाकिस्तान में बुधवार रात 9 बजकर 58 मिनट पर तेज भूकंप आया जिससे लोग डर के मारे अपने घरों से बाहर भाग निकले। भारत के नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.4 मापी गई।
अभी पाकिस्तान में भूकंप का डर थमा भी नहीं था कि गुरुवार सुबह इंडोनेशिया में भी धरती कांप उठी। अर्थक्वेक अलर्ट के अनुसार इंडोनेशिया में सुबह 5 बजकर 8 मिनट पर 4.10 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप का केंद्र उत्तरी दिशा में 278 किलोमीटर की गहराई में स्थित था। सुबह-सुबह आए इन झटकों ने इंडोनेशिया के लोगों को भी जगा दिया और वे भी अपनी सुरक्षा के लिए घरों से बाहर निकल आए।
यह भी पढ़ें: अंबानी परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़, अनंत के सबसे प्यारे साथी ने दुनिया को कहा अलविदा, लिखा Emotional Note
राहत की बात यह रही कि दोनों ही देशों से अभी तक किसी तरह के बड़े जान-माल के नुकसान की खबर नहीं आई है। हालांकि एक के बाद एक आए इन भूकंपों ने लोगों को प्रकृति की अप्रत्याशित शक्ति का एहसास करा दिया है। पाकिस्तान और इंडोनेशिया दोनों ही देशों में लोग अभी भी सतर्क हैं और भूकंप के बाद की स्थिति पर नजर रख रहे हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि मध्यम तीव्रता के भूकंप भी लोगों के मन में डर और अनिश्चितता पैदा कर सकते हैं। दोनों देशों की सरकारें और आपदा प्रबंधन टीमें स्थिति पर कड़ी नजर रख रही हैं ताकि किसी भी अप्रिय घटना से निपटा जा सके।