पाकिस्तान के पूर्व PM गिलानी ने MQM से सीनेट चेयरमैन चुनाव में मांगा समर्थन

Edited By Tanuja,Updated: 08 Mar, 2021 11:43 AM

former pm gilani calls for mqm leaders  support in senate chairman poll

पाकिस्तान में आगामी सीनेट अध्यक्ष चुनाव में समर्थन को लेकर पाकिस्तान पीपल्स पार्टी(पीपीपी) के नेता और पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री युसूफ रज़ा गिलानी ने मुत्तहिदा कौमी आंदोलन (MQM) नेताओं से मुलाकात की और आगामी ...

इस्लामाबादः पाकिस्तान पीपल्स पार्टी(PPP) के नेता और पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री युसूफ रज़ा गिलानी ने पाकिस्तान में आगामी सीनेट अध्यक्ष चुनाव में समर्थन को लेकर मुत्तहिदा कौमी आंदोलन (MQM) नेताओं से मुलाकात की और आगामी सीनेट अध्यक्ष चुनाव में  समर्थन का आह्वान किया।  जियो न्यूज की  रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट में सीनेट के 12 मार्च को होने वाले अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के लिए एक उम्मीदवार की घोषणा करना बाकी है और  गिलानी संभवतः विपक्ष की ओर से अध्यक्ष पद के लिए खड़े होंगे । बता दें कि  MQM ने अपनी पार्टी के सदस्यों में से एक के पद ग्रहण करने की इच्छा व्यक्त की है। 

 

गिलानी ने शनिवार  को अपने प्रधानमंत्रित्व काल के दौरान कहा कि MQM बहुत सहयोगी था।कि पाकिस्तान पीपल्स पार्टी(PPP) ने पिछले दिनों मुत्तहिदा कौमी आंदोलन (MQM) के साथ बहुत काम किया है। सीनेट चुनावों के दौरान, उन्होंने अनौपचारिक परिणामों के अनुसार, इस्लामाबाद में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के नेता हफीज शेख को 169 से 164 मतों से हराया था। नतीजा यह हुआ कि उनकी पार्टी और उसके सहयोगी नेशनल असेंबली को नियंत्रित करने के लिए खान के पीटीआई के लिए एक झटका के रूप में आया, और इसका निहितार्थ यह है कि कुछ सदस्यों या सहयोगियों ने गुप्त मतदान द्वारा मतदान किया हो सकता है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!