अमरीका की पूर्व प्रथम महिला बारबरा बुश का निधन

Edited By Tanuja,Updated: 18 Apr, 2018 10:51 AM

former us first lady barbara bush dead at 92

अमरीका के 41वें राष्ट्रपति जॉर्ज एच.डब्ल्यू बुश की पत्नी अमरीका की पूर्व प्रथम महिला बारबरा बुश (92) का मंगलवार को  निधन हो गया। बारबरा बुश इकलौती ऐसी अमेरिकी महिला थीं, जिन्होंने अपने जीवन में अपने पति और बेटे दोनों को अमरीका के राष्ट्रपति के रूप...

वाशिंगटन: अमरीका के 41वें राष्ट्रपति जॉर्ज एच.डब्ल्यू बुश की पत्नी अमरीका की पूर्व प्रथम महिला बारबरा बुश (92) का मंगलवार को  निधन हो गया। बारबरा बुश इकलौती ऐसी अमेरिकी महिला थीं, जिन्होंने अपने जीवन में अपने पति और बेटे दोनों को अमरीका के राष्ट्रपति के रूप में देखा। उनके निधन की खबर बुश परिवार ने मीडिया को दी।  बारबरा बुश अमरीका के 43वें राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश की मां थी।

बुश के परिवार ने 15 अप्रैल को बयान जारी कर कहा था कि  बारबरा बुश की सेहत खराब है और उन्होंने मेडिकल उपचार लेने से इंकार कर दिया है। वह अपना वक्त ‘कम्फर्ट केयर’ में बिताएंगी।  प्रवक्ता जिम मैकग्राथ ने बताया कि  बारबरा की देखभाल ह्यूस्टन में उनके घर पर ही की जा रही थी।  बताया जा रहा है कि बुश हाल ही के वर्षों से क्रोनिक ऑब्स्ट्रक्टिव पलमोनरी पोग और कॉन्जेस्टिव हार्ट समस्या से जूझ रही थीं। निधन से पहले बारबरा बुश को बीमारी की वजह से कई बार अस्पताल में भर्जी कराया गया।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!