कर विवाद सुलझाने के लिए फ्रांस को एक अरब डॉलर देगी गूगल

Edited By shukdev,Updated: 13 Sep, 2019 06:03 PM

google to pay billion dollars for settlement over tax evasion in france

इंटरनेट संबंधी सेवाएं देने वाली कंपनी गूगल फ्रांस में एक कर विवाद को सुलझाने के लिए 96.50 करोड़ यूरो यानी 1.07 अरब डॉलर का भुगतान करने पर सहमत हुई है। कंपनी कर चोरी के लिए 50 करोड़ यूरो तथा फ्रांस के कर विभाग के दावों के लिए 46.50 करोड़ यूरो का...

पेरिस: इंटरनेट संबंधी सेवाएं देने वाली कंपनी गूगल फ्रांस में एक कर विवाद को सुलझाने के लिए 96.50 करोड़ यूरो यानी 1.07 अरब डॉलर का भुगतान करने पर सहमत हुई है। कंपनी कर चोरी के लिए 50 करोड़ यूरो तथा फ्रांस के कर विभाग के दावों के लिए 46.50 करोड़ यूरो का भुगतान करेगी। इस सुलह की घोषणा अदालत के सामने की गई। कंपनी ने एक बयान में इसे स्वीकार किया। 

PunjabKesari
इससे पहले गूगल इटली और ब्रिटेन में भी कर विवाद को सुलझाने के लिए इस तरह का सौदा कर चुकी है। फ्रांस के न्याय मंत्री निकोल बेलोउबेत तथा बजट मंत्री गेराल्ड दरमनिन ने इस समाधान का स्वागत किया और कहा कि यह फ्रांस के कर विभाग के दो साल के कठोर श्रम का परिणाम है। उन्होंने बयान में कहा कि यह परिणाम सार्वजनिक वित्त और राजकोषीय पारदर्शिता के लिए अच्छी खबर है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!