रिपोर्ट में खुलासा, अमेरिका में एच-1बी वीजाधारक बुरे हालात में कर रहे हैं काम

Edited By Isha,Updated: 18 Jan, 2019 10:35 AM

h 1b visa holders in the us are working in bad conditions

अमेरिका के एक थिंक टैंक के मुताबिक एच-1बी वीजाधारकों को ‘‘अकसर’’ खराब कामकाजी हालात में काम कराया जाता है और उनके साथ दुव्र्यवहार की आशंका बनी रहती है। थिंक टैंक ने बृहस्पतिवार को इस बारे में जानकारी देते हुए उनके वेतन में संतोषजनक वृद्धि करने जैसे...

 

वाशिंगटनः अमेरिका के एक थिंक टैंक के मुताबिक एच-1बी वीजाधारकों को ‘‘अकसर’’ खराब कामकाजी हालात में काम कराया जाता है और उनके साथ दुव्र्यवहार की आशंका बनी रहती है। थिंक टैंक ने बृहस्पतिवार को इस बारे में जानकारी देते हुए उनके वेतन में संतोषजनक वृद्धि करने जैसे सुधार करने की मांग की। ‘साउथ एशिया सेंटर ऑफ द अटलांटिक काउंसिल‘ ने अपनी एक रिपोर्ट में वीजाधारकों के लिये काम के हालात अच्छे बनाने और और उन्हें जरूरी रोजगार अधिकार देने की भी मांग की। यह रिपोर्ट हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दिये गए उस बयान के बाद आई है जिसमें ट्रंप ने कहा था कि वह जल्द ही ऐसे सुधार करने जा रहे हैं जिससे एच-1बी वीजाधारकों को अमेरिका में रुकने और नागरिकता हासिल करने के आसान रास्ता का भरोसा मिलेगा।

ट्रंप ने किया था बदलाव के लिए ट्वीट
ट्रंप ने बीते शुक्रवार ट्वीट किया था कि अमेरिका में एच-1बी वीजा धारक आश्वस्त हो सकते हैं कि जल्द ही ऐसे बदलाव किए जाएंगे जिससे आपको यहां रूकने में आसानी होगी साथ ही इससे यहां की नागरिकता लेने का रास्ता भी खुलेगा। हम प्रतिभाशाली और उच्च दक्ष लोगों को अमेरिका में करियर बनाने के लिए बढ़ावा देंगे। यह रिपोर्ट हॉवर्ड विश्वविद्यालय के रोन हिरा और साउथ एशिया सेंटर ऑफ द अटलांटिक काउंसिल के प्रमुख भरत गोपालस्वामी ने तैयार की है। मौजूदा व्यवस्था से न सिर्फ अमेरिकियों को नुकसान होता है बल्कि इससे एच-1बी र्किमयों के साथ दुव्र्यवहार की आशंका भी बनी रहती है।

कम वेतन पर काम कर रहे एच-1बी कर्मी
एच-1बी कर्मी कम वेतन पर काम कर रहे हैं, उनके उत्पीडऩ की आशंका बनी रहती है और उनके लिये काम के हालात ठीक नहीं है। उचित अधिकार मिलने से न सिर्फ उनके जीवन में बदलाव होगा बल्कि इससे अमेरिकी र्किमयों को बेहतर सुरक्षा मिलेगी। पर्याप्त सुरक्षा उपायों को अपनाने से यह भी सुनिश्चित होगा कि एच1बी कार्यक्रम विदेशी श्रमिकों की भर्ती से श्रमिकों की कमी को पूरा करके अमेरिकी अर्थव्यवस्था में योगदान दे। ङ्क्षथक टैंक ने तीन प्रमुख सुधारों का सुझाव दिया और कहा कि ये सभी नियोक्ताओं पर लागू होने चाहिए। इनमें एच-वनबी वीजाधारकों का वेतन बढ़ाना और एक प्रभावी एवं उचित क्रियावली को लागू करने जैसे उपाय शामिल हैं। गौरतलब है कि अमेरिका में एच-1बी वीजा पर काम करने वाले भारतीयों की बड़ी संख्या है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!