खशोगी मामले में संरा मानवाधिकार आयोग का कड़ा रूख, कहा जल्दी बताए कहा है शव

Edited By Isha,Updated: 31 Oct, 2018 03:01 PM

human rights groups refer khashoggi case to un

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग ने तुर्की में मारे गए सऊदी पत्रकार जमाल खशोगी के मामले में निष्पक्ष जांच पर जोर देते हुए सऊदी प्रशासन से कहा है कि वह बिना टालमटोल किए जल्दी से यह बताए कि पत्रकार का शव कहां है।       खशोगी को अंतिम बार तुर्की में...

संयुक्त राष्ट्रः संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग ने तुर्की में मारे गए सऊदी पत्रकार जमाल खशोगी के मामले में निष्पक्ष जांच पर जोर देते हुए सऊदी प्रशासन से कहा है कि वह बिना टालमटोल किए जल्दी से यह बताए कि पत्रकार का शव कहां है। खशोगी को अंतिम बार तुर्की में स्थित सऊदी वाणिज्य दूतावास में प्रवेश करते देखा गया था। आयोग प्रमुख मिशेल बैशलेट ने कहा कि खशोगी के मानवाधिकार हनन की पूरी जांच और इस घटना की जिम्मेदारी तय की जायेगी।
PunjabKesari
उन्होंने तुर्की और सऊदी अरब द्वारा इस मामले की जांच के लिए उठाये कदमों की प्रशंसा करते हुये कहा जो जानकारी सामने आई है उससे पता चलता है कि संभवतया उच्च पदस्थ सऊदी अधिकारी इसमें शामिल हैं और यह घटना सऊदी अरब के वाणिज्य दूतावास में हुई है, इसलिए इसमें जांच का उच्च स्तर बनाए रखना होगा और हैरान कर देने वाली इस जघन्य अपराध की घटना के लिये जवाबदेही तय करनी होगी और न्याय सुनिश्चित करना होगा।
PunjabKesari
गौरतलब है कि इस मामले में सऊदी अरब का नाम आने के बाद उसने परस्पर विरोधी बयान दिये हैं। उस पर खशोगी के शव की जानकारी मुहैया कराने पर गहरा दबाव है। पहले सऊदी अधिकारियों ने कहा था कि खशोगी दो अक्टूबर को वाणिज्य दूतावास से बाहर आया था लेकिन बाद में उन्होंने स्वीकार किया कि वह एक झगड़े में मारा गया। हालांकि उसके इस दावे पर सवाल खड़े हो गए थे।        

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!