दुनियाभर में अब तक 37.69 लाख से अधिक लोगों की कोरोना से मौत

Edited By Ali jaffery,Updated: 11 Jun, 2021 11:28 AM

international news punjabkesari corona virus vaccine france russia mexico

विश्वभर में कोरोना वायरस (कोविड-19) का प्रकोप जारी है और बीते एक दिन में चार लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं। अब तक इससे 37.69 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केंद्र (सीएसएसई) की...

नेशनल डेस्क: विश्वभर में कोरोना वायरस (कोविड-19) का प्रकोप जारी है और बीते एक दिन में चार लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं। अब तक इससे 37.69 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केंद्र (सीएसएसई) की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार दुनिया के 192 देशों एवं क्षेत्रों में चार लाख 44 हजार 744 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 17 करोड़ 47 लाख 71 हजार 133 हो गई है जबकि 37 लाख 69 हजार 494 लोगों की इसके कारण मौत हो चुकी है। विश्व में महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोना वायरस की रफ्तार थोड़ी धीमी पड़ी है। यहां संक्रमितों की संख्या तीन करोड़ 34 लाख 28 हजार 412 हो गई है और 5,98,744 लाख से अधिक लोगों की इस संक्रमण से मौत हो गई है। दुनिया में कोरोना संक्रमितों के मामले में भारत दूसरे स्थान पर और मृतकों के मामले में तीसरे स्थान पर है। 

पिछले 24 घंटों में 91,702 नये मामले आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर दो करोड़ 92 लाख 74 हजार 823 हो गया। इस दौरान एक लाख 34 हजार 580 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर देश में अब तक दो करोड़ 77 लाख 90 हजार 073 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं। सक्रिय मामले 46,281 और घटकर अब 11 लाख 21 हजार 671 रह गये हैं। इस दौरान 3403 मरीजों की मौत हो गई । देश में इस बीमारी से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर तीन लाख 63 हजार 079 हो गई  है। ब्राजील संक्रमितों के मामले में अब तीसरे स्थान पर है। इस देश में कोरोना संक्रमण के मामले फिर से बढ़ रहे हैं और अभी तक इससे 1.72 करोड़ से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं जबकि करीब 4.82 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। ब्राजील कोरोना से मौतों के मामले में विश्व में दूसरे स्थान पर है। संक्रमण के मामले में फ्रांस चौथे स्थान पर है जहां कोरोना वायरस से अब तक 57.91 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं जबकि 1.10 लाख से अधिक मरीजों की मौत हो चुकी है। कोरोना प्रभावितों के मामले में तुर्की रूस से आगे निकल गया है और यहां कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 53.13 लाख हो गई है और 48,524 मरीजों की मौत हो चुकी है। 

रूस में कोरोना संक्रमितों की संख्या 51.08 लाख से अधिक हो गई है और इसके संक्रमण से 1.23 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। ब्रिटेन में कोरोना वायरस प्रभावितों की कुल संख्या 45.58 लाख से अधिक हो गई है और 1.28 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। मृतकों के मामले में ब्रिटेन पांचवें स्थान पर है। इटली में कोरोना प्रभावितों की संख्या 42.39 लाख से अधिक हो गई है और 1.26 लाख से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। कोरोना से प्रभावित होने के मामले में अर्जेंटीना ने जर्मनी को पीछे छोड़ दिया है। अर्जेंटीना में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 40.66 लाख से अधिक हो गयी है तथा मृतकों की संख्या 83,941 है। जर्मनी में वायरस की चपेट में आने वालों की संख्या 37.15 लाख से अधिक हो गई है और 89,592 लोगों की मौत हो चुकी है। स्पेन में इस महामारी से 37.29 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं और 80,465 लोगों की मौत हो चुकी है। कोलंबिया में कोरोना वायरस से 36.65 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं और 94,046 लोगों ने जान गंवाई है। इस बीच ईरान ने पोलैंड को पीछे छोड़ दिया है और वहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 30.03 लाख से ज्यादा हो गई है तथा मृतकों का आंकड़ा 81,672 पहुंच गया है। पोलैंड में कोरोना से 28.76 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं और इस महामारी से 74,447 लोग जान गंवा चुके हैं।

मैक्सिको में कोरोना से 24.45 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं और यह देश मृतकों के मामले विश्व में चौथे स्थान पर है जहां अभी तक इस वायरस के संक्रमण से करीब 229,580 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। यूक्रेन में संक्रमितों की संख्या 22.79 लाख से अधिक है और 53,607 लोग अपनी जान गंवा बैठे हैं। पेरू में संक्रमितों की संख्या 19.95 लाख पहुंच गई है, जबकि 1.87 लाख से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। इंडोनेशिया में भी कोरोना संक्रमण के मामले 18.85 लाख के पार पहुंच गए हैं जबकि 52,373 लोगों की मौत हो चुकी है। दक्षिण अफ्रीका में कोरोना वायरस से 17.22 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं और 57,410 लोगों की मौत हो चुकी है। नीदरलैंड में कोरोना से अब तक 16.96 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं और यहां इस महामारी से 17,983 लोगों की मौत हो चुकी है। चेक गणराज्य में कोरोना से अब तक 16.64 लाख से अधिक लोग प्रभावित हो चुके हैं और यहां इस महामारी से 30,211 लोग जान गंवा चुके हैं। पड़ोसी देश पाकिस्तान में अब तक कोरोना से 9.38 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं और 21,576 मरीजों की मौत हो चुकी है। अन्य पड़ोसी देश बंगलादेश में भी कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है जहां 8.20 लाख लोग संक्रमित हुए हैं और 12,989 मरीजों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा दुनिया के अन्य देशों में भी कोरोना वायरस के संक्रमण से स्थिति खराब है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!