इराक ने लगाया अमरीका पर हमला करने का आरोप, कहां- हम इसके एकदम खिलाफ

Edited By Isha,Updated: 19 Jun, 2018 10:38 AM

iraq accused america of attacking where we were against it

इराक ने अमेरिका पर सीरिया की सीमा के भीतर हवाई हमले करने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को उसकी कड़ी निंदा की।  इराक के विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी करके कहा, हम इस्लामिक स्टेट(आईएस) के

काहिराः इराक ने अमेरिका पर सीरिया की सीमा के भीतर हवाई हमले करने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को उसकी कड़ी निंदा की।  इराक के विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी करके कहा, हम इस्लामिक स्टेट(आईएस) के खिलाफ लड़ाई के दौरान स्थानीय सुरक्षा बलों पर हवाई हमले करने के एकदम खिलाफ हैं और इसकी कड़ी निंदा करते हैं। यह लड़ाई चाहे इराक में हो, सीरिया में हो अथवा अन्यत्र कहीं हो, आईएस के सफाये के प्रयास में मानवता पर खतरा नहीं मंडराना चाहिए।

बयान में सभी देशों से आईएस के खिलाफ एकजुट होने का आह्वान दोहराया गया और कहा गया कि आतंकवादी संगठन के खात्मे के लिये अभियान चला रहे सुरक्षा बलों के साथ नियमित और उचित सहयोग तथा मदद और समर्थन के लिए एक अंतरराष्ट्रीय गठबंधन की जरूरत है।  इराक के पॉपुलर मोबिलाइजेशन फोर्सेज जिसमें ईरान के शिया अर्धसैनिक बल के सैनिक शामिल हैं, ने सोमवार को बताया था कि सीरिया से सटी इराक की सीमा पर अमेरिकी हवाई हमले में उसके 22 जवान मारे गए हैं और 12 अन्य घायल हो गए हैं।

बाद में हालांकि इराकी सेना ने कहा कि पॉपुलर मोबिलाइजेशन फोर्सेज या अन्य किसी इराकी सुरक्षा बल पर हवाई हमले नहीं किए गए। ये हमले सीरिया की सीमा के भीतर किए गए।  अमेरिकी सेना ने सीरिया में हवाई हमले के आरोपों से इंकार किया है।  गौरतलब है कि इससे पहले सीरिया की समाचार एजेंसी सना ने सेना के सूत्र के हवाले से यह जानकारी दी थी। यह हमला अल्बु कमाल के दक्षिण पूर्व में स्थित अल-हर्रा में हुआ। सीरिया गठबंधन के एक कमांडर ने कहा कि संभवत: अमेरिकी ड्रोन ने सीरिया के सीमावर्ती शहर अल्बु कमाल और टंफ में बमबारी की। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!