रूस के साथ युद्ध की तैयारियां कर रहा अमरीका!

Edited By ,Updated: 18 Jan, 2017 03:03 PM

is america preparing for war with russia

अमरीका में ओबामा प्रशासन के दौरान रूस के साथ बढ़ती तल्खियों से दूसरे शीत युद्ध जैसी स्थिति पैदा हो गई थी।लेकिन ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद दोनों देशों के रिश्ते ...

वॉशिंगटन:अमरीका में ओबामा प्रशासन के दौरान रूस के साथ बढ़ती तल्खियों से दूसरे शीत युद्ध जैसी स्थिति पैदा हो गई थी।लेकिन ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद दोनों देशों के रिश्ते सुधरने की उम्मीद जताई जा रही हैं। 


इसी बीच एक एेसी खबर ने सभी को चौंका दिया है।एक न्यूज रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अमरीका ने रूस के साथ युद्ध की तैयारियां शुरू कर दी है।'डेली मेल' के मुताबिक कुछ महीने पहले रूस के बनाए लड़ाकू विमान और यूएस एयरफोर्स के F-16 विमानों को आपस में मुकाबला करते देखा गया था।हालांकि यह मॉक फाइट थी।ये तस्वीरें एक ट्रैफिक कंट्रोलर फिल ड्रेक ने निवाडा के एरिया 51 में ली।


खबर के मुताबिक यह तस्वीरें 8 नवंबर 2016 की हैं जब अमरीका ने ट्रंप को अपना नया राष्ट्रपति चुना था। ड्रेक के मुताबिक जिन तस्वीरों में जो एयरक्राफ्ट दिख रहे हैं वह सिंगल सीटर सुखोई Su-27P और अमरीका का F-16 लड़ाकू विमान है।8 नवंबर को ड्रेक एरिया 51 का दौरा कर रहे थे।उन्होंने बताया कि रूसी जेट Su-27P को कभी भी आधिकारिक तौर पर अमरीका ने आयात नहीं किया है।उन्होंने कहा, 'इस एयरक्राफ्ट की पहचान नहीं की जा सकी है,हालांकि विमान को जिस तरह से छिपाया गया है वह सोवियत तरीका है।यह मिशन ग्रूम झील के उस इलाके में खत्म हुआ जो प्रतिबंधित एयरस्पेस है।'उन्होंने कहा,'मिशन के दौरान अमरीकी रूसी एयरक्राफ्ट से निपटने का अभ्यास कर रहे थे साथ ही अपने नए हथियार प्रणाली को भी एयरक्राफ्ट पर आजमा रहे थे ताकि रूसी विमानों पर उनके असर को आंका जा सके।'

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!