अबु धाबी में बिना चप्पल व हिजाब में दिखी इवांका ट्रंप, तस्वीरें वायरल

Edited By Tanuja,Updated: 19 Feb, 2020 12:59 PM

ivanka trump wears a hijab in sheikh zayed grand mosque

संयुक्त अरब अमीरात के दौरे पर गई अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप एक बार फिर सोशल मीडिया पर छाई ...

दुबईः संयुक्त अरब अमीरात के दौरे पर गई अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप एक बार फिर सोशल मीडिया पर छाई हुईं हैं। शनिवार को अबु धाबी के एक मस्जिद के दौरे पर गईं इवांका की तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिन्हें देखकर लोग बेहद खुश हो रहे हैं। मस्जिद में वह सिर को स्कार्फ से ढके नजर आईं। इस दौरान उन्होंने नियमों के तहत अपने जूते उतार लिए थे। उनकी यह तस्वीरें काफी वायरल हो रही है।

PunjabKesari

इससे पहले इवांका ने दुबई में महिला उद्यमियों और क्षेत्रीय नेताओं के सम्मेलन में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होने महिला अधिकारों में महत्वपूर्ण सुधारों को लेकर अमेरिका के सहयोगियों-सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) सहित पश्चिम एशिया के कुछ देशों की रविवार को सराहना की। इवांका ने कहा, 'हम जानते हैं कि जब महिलाएं सफलता के लिए स्वतंत्र होती हैं, तो परिवार उन्नति करते हैं, समुदाय फलते-फूलते हैं और देश मजबूत बनते हैं।' उन्होंने अपने संबोधन में कहा, 'आज, अमेरिका में महिलाएं समाज के हर क्षेत्र में अग्रणी हैं।

PunjabKesari

पिछले साल अमेरिका की श्रमशक्ति में पुरुषों की तुलना में महिलाओं की संख्या अधिक थी और नई नौकरियों में से 70 प्रतिशत महिलाओं के नाम रहीं।' हालांकि, उन्होंने अमेरिका में वैतनिक अवकाश का कोई जिक्र नहीं किया है। अमेरिका में वर्तमान में कुछ राज्य ही ऐसे हैं जो वैतनिक अवकाश देते हैं।

PunjabKesari

इवांका ने अपने संबोधन में पुरुष रिश्तेदार की अनुमति के बिना महिलाओं को विदेश यात्रा और पासपोर्ट हासिल करने की अनुमति देने के लिए कानून में किए गए सुधार को लेकर सऊदी अरब की सराहना की जहां 2018 में महिलाओं के कार चलाने पर लगी रोक भी हटा ली गई थी।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!