अमरीका के असबामा और मिसिसिप्पी प्रांत सीमा के पश्चिम में गॉर्डन तूफान के कारण भूस्खलन हो गया। अमेरिकी नेशनल हरकैन सेंटर (एनएचसी) ने बताया कि गॉर्डन देश के भीतरी भागों की ओर बढ़ रहा है। बुधवार को
वाशिंगटनः अमरीका के असबामा और मिसिसिप्पी प्रांत सीमा के पश्चिम में गॉर्डन तूफान के कारण भूस्खलन हो गया। अमेरिकी नेशनल हरकैन सेंटर (एनएचसी) ने बताया कि गॉर्डन देश के भीतरी भागों की ओर बढ़ रहा है। बुधवार को यह इसके और प्रचंड होने का अनुमान है।
मियामी के मौसम विभाग के अनुसार, गॉर्डन अलबामा प्रांत के खाड़ी तट पर स्थित मोबाइल बंदरगाह से 55 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम से उभरा। इससे अलबामा में 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चली। गॉर्डन के असर से पश्चिमी फ्लोरिडा पैनहैंडल, दक्षिण-पश्चिमी अलबामा, दक्षिणी और मध्यवर्ती मिसिसिप्पी, उत्तरी-पूर्वी लुसियाना और दक्षिणी आर्कन्सा में चार से आठ इंच बारिश होने का अनुमान है।
ढूँढिये अपने सही जीवनसंगी को अपने ही समुदाय में भारत मैट्रिमोनी पर - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन करे!व्हाइट हाउस ने बॉब वुडवर्ड की किताब को बताया ‘‘गढ़ी हुई कहानियां ’’
NEXT STORY