कृत्रिम मेधा से कम हो सकेगा संक्रमण का खतरा

Edited By Tanuja,Updated: 17 Dec, 2018 11:30 AM

less danger of infection with artificial mediocrity

वैज्ञानिकों ने कृत्रिम मेधा वाले एक ऐसे उपकरण का विकास करने में सफलता हासिल की है जिसकी सहायता से यह पता किया जा सकेगा कि शल्य चिकित्सा के पश्चात रोगी के जीवन को प्रभावित करने वाला संक्रमण होने का खतरा कितना है...

 लंदन: वैज्ञानिकों ने कृत्रिम मेधा वाले एक ऐसे उपकरण का विकास करने में सफलता हासिल की है जिसकी सहायता से यह पता किया जा सकेगा कि शल्य चिकित्सा के पश्चात रोगी के जीवन को प्रभावित करने वाला संक्रमण होने का खतरा कितना है। स्टैफिलोकोकस एपिंमडिस एक ऐसा जीवाणु होता है जो स्वस्थ मनुष्य के शरीर की त्वचा में होता है और साथ ही यह गंभीर संक्रमण का भी विशिष्ट स्रोत है। यह कूल्हा बदलने जैसी शल्य चिकित्सा या फिर शरीर में डाले जाने वाले किसी उपकरण के साथ अधिक सक्रिय हो सकता है।

यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि क्या यह बाहरी त्वचा की परत (एस एपिंमडिस) के सभी सदस्य किसी संक्रमण फैलाने में सक्षम हैं या फिर इनमें से कुछ में ऐसा कर सकने की प्रवृत्ति है कि वे गहरे उत्तकों या रक्त प्रवाह में शामिल हो सकें। आल्टो विश्वविद्यालय और फिनलैंड की हेलसिंकी विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने संयुक्त अध्ययन में जीनोम और इन जीवाणुओं के विशिष्ट संक्रमणरोधी गुणों का मापन किया।

वे इसके मशीनी अधिगम का उपयोग कर किसी एक जीवाणु से जीवन के लिए खतरनाक संक्रमण की आशंकाओं की सफलतापूर्वक पूर्व सूचना देने में सक्षम हुए। इस अनुसंधान के निष्कर्ष नेचर कम्युनिकेशन्स में प्रकाशित हुए हैं। इससे भविष्य की नई तकनीक के लिए दरवाजे खुल गए हैं जहां किसी मनुष्य में शल्य चिकित्सा के पश्चात संक्रमण की जानकारी हासिल हो सकेगी।

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!