करोड़ों की आबादी वाला ऐसा खूबसूरत देश में जहां कोरोना से कोई नहीं मरा, चीन से लगती है बॉर्डर

Edited By Anil dev,Updated: 23 Jun, 2020 11:38 AM

lockdown corona virus china vietnam

जानलेवा कोरोना वायरस (कोविड-19) का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है और दुनिया भर में अब तक इससे 4.71 लाख से अधिक लोगों की जान जा चुकी है जबकि इससे संक्रमितों का आंकड़ा 90.74 लाख से अधिक हो गया है। जहां एक तरफ कोरोना से पूरी दुनिया परेशान है वहीं...

लंदन: जानलेवा कोरोना वायरस (कोविड-19) का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है और दुनिया भर में अब तक इससे 4.71 लाख से अधिक लोगों की जान जा चुकी है जबकि इससे संक्रमितों का आंकड़ा 90.74 लाख से अधिक हो गया है। जहां एक तरफ कोरोना से पूरी दुनिया परेशान है वहीं चीन की सीमा ही सीमा सटा एक ऐसा भी देश है जहां इस वैश्विक महामारी से एक भी मौत नहीं हुई है। हम बात कर रहे हैं वियतनाम की।

PunjabKesari


करोना वायरस महामारी के छह महीने बीतने के बाद भी वियतनाम की यह सफलता हैरान करने वाली है। ऐसा भी नहीं है कि यह कुछ लाख की आबादी वाला देश है। वियतनाम की आबादी करीब 10 करोड़ है। लेकिन समय रहते किए गए इंतजामों और लोगों के अनुशासन से चीन के इस पड़ोसी ने कोरोना वायरस को अपने लिए खतरा नहीं बनने दिया है। इतनी आबादी वाला वियतनाम एकमात्र देश है जहां अभी तक कोरोना संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई है। सरकार ने चीन से लगती बॉर्डर और लोगों के एक देश से दूसरे देश में आवागमन को देखते हुए तीन सप्ताह के कड़े लॉकडाउन की घोषणा की थी। हालांकि अप्रैल के अंत में यहां स्थिति की समीक्षा करने के बाद लॉकडाउन खोल दिया गया। इस बात को 40 दिन हो गए हैं, लेकिन अब तक देश में किसी स्थानीय संक्रमण की सूचना नहीं है। वियतनाम में अब स्कूलों को फिर से खोला जा रहा है और जनजीवन को सामान्य बनाए रखने के लिए भी कोशिश की जा रही है। 

PunjabKesari

दुनिया भर में अब तक 9,074,624 लोग संक्रमित 
अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस से दुनिया भर में अब तक 9,074,624 लोग संक्रमित हुए हैं और 471,640 लोगों की मौत हो चुकी है। कोविड-19 के मामले में अमेरिका विश्व भर में पहले, ब्राजील दूसरे और रूस तीसरे स्थान पर है। दूसरी तरफ इस महामारी से हुई मौतों के आंकड़ों के मामले में अमेरिका पहले, ब्राजील दूसरे और ब्रिटेन तीसरे स्थान पर है। भारत में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 14, 933 नये मामले दर्ज किये गये हैं और अब कुल संक्रमितों की संख्या 4,40,215 हो गई है। इसी अवधि में 312 लोगों की मृत्यु होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 14,011 हो गई है। देश में इस समय कोरोना के 1,78,014 सक्रिय मामले हैं और अब तक 2,48,190 लोग इस महामारी से निजात पा चुके हैं। भारत संक्रमण के मामले में विश्व में सबसे अधिक प्रभावित देशों की सूची में चौथे स्थान पर है। विश्व की महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोना से अब तक 2,310,786 लोग संक्रमित हो चुके हैं तथा 120,393 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। ब्राजील में अब तक 1,106,470 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं जबकि 51,271 लोगों की मौत हो चुकी है। रूस में भी कोविड-19 का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है और यहां इसके संक्रमण से अब तक 591,465 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 8,196 लोगों ने जान गंवाई है। 

PunjabKesari


ब्रिटेन में लगातार खराब हो रहे हालात
ब्रिटेन में इस संक्रमण के कारण हालात लगातार खराब होते जा रहे हैं। यहां अब तक इस महामारी से 306,761 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 42,731 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। संक्रमण के मामले में पेरू और चिली विश्व में क्रमश: छठे और सातवें स्थान पर हैं। पेरू में संक्रमितों की संख्या 257,447 और मृतकों की संख्या 8,223 हो गयी है। चिली में अब तक कोरोना वायरस से 46,963 लोग संक्रमित हुए हैं और मृतकों की संख्या 4,502 है। आठवें स्थान पर स्पेन में अब तक 246,504 लोग संक्रमित हुए है जबकि 28,324 लोगों की मौत हो चुकी है। यूरोपीय देश इटली में भी इस महामारी ने बहुत कहर बरपाया है। यहां अब तक कोविड-19 से 238,720 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 34,657 लोगों की मौत हुई है। कोरोना वायरस से गंभीर रूप से प्रभावित खाड़ी देश ईरान में संक्रमितों की संख्या दो लाख 75 हजार से अधिक हो गयी है। यहां अब 207,525 लोग संक्रमित हुए हैं जबकि 9,742 लोगों की इसके कारण मौत हुई है। 

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!