विमान MH 370 मामले पर मलेशिया के नागर विमानन प्रमुख का इस्तीफा

Edited By Isha,Updated: 31 Jul, 2018 04:56 PM

malaysia civil aviation chief resigns on mh 370 issue

मलेशिया के नागर विमानन प्रमुख ने चार साल पहले विमान एमएच 370 के लापता होने के मामले में स्वतंत्र जांच रिपोर्ट आने के बाद इस्तीफा दे दिया है। रिपोर्ट ने विमान के लापता होने के

कुआलालंपुरः मलेशिया के नागर विमानन प्रमुख ने चार साल पहले विमान एमएच 370 के लापता होने के मामले में स्वतंत्र जांच रिपोर्ट आने के बाद इस्तीफा दे दिया है। रिपोर्ट ने विमान के लापता होने के दौरान वायु यातायात केंद्र में चूक को रेखांकित किया है। कल जारी रिपोर्ट से इसकी आशंका बढ़ गयी है कि विमान को शायद अगवा किया गया होगा। हालांकि, इस बारे में कोई ठोस प्रमाण नहीं है कि विमान रास्ता क्यों भटका और संवाद खत्म होने के बाद कैसे सात घंटे तक उड़ता रहा।           

अजहरूद्दीन अब्दुल रहमान ने बताया कि विमान के लापता होने को लेकर नागर विमानन विभाग को दोषी नहीं ठहराया गया है लेकिन पाया गया है कि कुआलालंपुर वायु यातायात केंद्र परिचालन प्रक्रिया लागू करने में असफल रहा । उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए यह अफसोसनाक है। बहुत सोचने-विचारने के बाद मैंने मलेशिया के नागर विमानन प्राधिकरण के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने का फैसला किया है। कुआलालंपुर से 239 लोगों के साथ बीजिंग जा रहा विमान आठ मार्च 2014 को लापता हो गया और माना जाता है यह दक्षिणी हिंद महासागर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।      

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!