हेडस्कार्फ ढीला होने पर महिला रिपोर्टर को बताया 'नेकेड', वीडियो वायरल

Edited By Isha,Updated: 28 Jun, 2018 11:13 AM

naked  video viral told to female reporter when headset is loose

सऊदी में महिलाओ को लेकर कितने सख्त नियम है ये तो हम सब जानते है। इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें वहां के अधिकारियों ने एक महिला टीवी प्रजेंटेटर के खिलाफ जांच शुरू की है। महिला पर आरोप

इंटरनैशल डेस्कः सऊदी में महिलाओ को लेकर कितने सख्त नियम है ये तो हम सब जानते है। इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें वहां के अधिकारियों ने एक महिला टीवी प्रजेंटेटर के खिलाफ जांच शुरू की है। महिला पर आरोप है कि उसने रिपोर्टिंग के दौरान 'अभद्र' कपड़े पहन रखे थे। शिरिन अल-रिफी नाम की प्रजेंटेटर दुबई के अल अन टीवी के साथ काम करती है। शिरिन का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें उन्होंने लूज हेडस्कार्फ और हल्का खुला गाउन पहना था जिससे उनका ब्लाउज और ट्राउजर दिख रहे थे।

इस क्लिप के वायरल होने के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर अरबी हैशटैग 'रियाद में नग्न महिला ड्राइविंग कर रही है' यूज कर आलोचना की. देश की ऑडियो विजुअल मीडिया के जनरल अथॉरिटी ने मंगलवार को कहा कि रिफी पर आरोप है कि उन्होंने 'नियमों और निर्देशों का उल्लंघन किया' और 'अभद्र कपड़े' पहने हुए थे।

रिफी ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि उन्होंने 'भद्र कपड़े' पहने हुए थे। स्थानीय न्यूज वेबसाइट अजल  के अनुसार विवाद बढ़ने के बाद शिरिन देश से बाहर चली गई हैं हाल ही में सऊदी में महिलाओं के वाहन चलाने पर प्रतिबंध हटने के बाद जश्न मनाया गया था। रूढ़िवादी देश सऊदी में महिलाओं पर दुनिया के कुछ बहुत कठिन प्रतिबंध लगाए गए हैं। अप्रैल में सऊदी की खेल अथॉरिटी ने एक फीमेल फिटनेस सेंटर बंद कर दिया क्योंकि वहां एक प्रमोशनल वीडियो चल रहा था, जिसमें एक महिला जिम के कपड़ों में दिख रही थी।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!