पाक उप चुनाव में नवाज की पार्टी ने इमरान की PTI के वोट बैंक में लगाई सेंध

Edited By Tanuja,Updated: 15 Oct, 2018 12:47 PM

pakistan by election pml n performance improves pti ahead

पाकिस्तान उप चुनावों में नए प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के वोटों में सेंध लगाकर अपदस्थ प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पार्टी PMN-L ने अपनी खोई जमीन हासिल करने में कुछ हद तक कामयाबी पाई है।

इस्लामाबादः  पाकिस्तान उप चुनावों में नए प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के वोटों में सेंध लगाकर अपदस्थ प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पार्टी PMN-L ने अपनी खोई जमीन हासिल करने में कुछ हद तक कामयाबी पाई है। सोमवार को सामने आए चुनावी नतीजों के मुताबिक, PMN-L ने 11 सीटों पर हुए संसदीय उप चुनावों में चार पर जीत हासिल की।

PunjabKesari

इमरान खान की ओर से खाली की गई दो सीटों पर PTI को हार का सामना करना पड़ा। लाहौर की उनकी सीट पर पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज (PMN-L) के नेता और पूर्व प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी और बन्नू सीट पर मुत्ताहिदा मजलिस अम्ल पार्टी के जाहिद अकरम दुर्रानी को जीत मिली। उप चुनाव के नतीजों से संघीय या प्रांतीय सरकारों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा, लेकिन यह विपक्षी पार्टियों में नई जान फूंकने में मददगार साबित हो सकता है। पाकिस्तानी संसद के निचले सदन नेशनल असेंबली की 11 सीटों और 24 प्रांतीय सीटों के लिए हुए उप चुनाव में सत्ताधारी PTI और मुख्य विपक्षी PMN-L के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली।
PunjabKesari
चुनाव आयोग ने कहा कि पीएमएल-एन और पीटीआई को चार-चार, जबकि पाकिस्तान मुस्लिम लीग-क्वादी को दो और मुत्ताहिदा मजलिस अम्ल को एक सीट पर जीत मिली। प्रांतीय विधानसभाओं की 11 सीटों पर पीटीआई को जीत हासिल हुई, जबकि पीएमएल-एन को सात सीटें मिलीं। पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी की अगुआई वाली पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) और अवामी नेशनल पार्टी को दो-दो सीटें मिलीं। निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी दो सीटों पर जीत दर्ज की। पीएमएल-एन ने पंजाब प्रांत की 11 विधानसभा सीटों पर उप चुनाव लड़ा, जिसमें छह पर उसे जीत हासिल हुई, जबकि पीटीआई को पांच सीटें मिलीं। पीएमएल-एन को पीटीआई का गढ़ माने जाने वाले खैबर-पख्तूनख्वा में विधानसभा की एक सीट पर जीत मिली।
PunjabKesari
पीएमएल-एन को कई ऐसी सीटों पर जीत मिली, जिस पर 25 जुलाई को हुए आम चुनावों में पीटीआई विजयी हुई थी, लेकिन बाद में उसने यह सीटें खाली कर दी थी। इनमें नेशनल असेंबली की कम से कम दो सीटें शामिल हैं। चुनाव आयोग के मुताबिक, 92.8 लाख वोटर वोट डालने के योग्य थे। आयोग की ओर से डिजाइन किए गए एक खास ऑनलाइन पोर्टल के जरिए पहली बार विदेशों में बसे पाकिस्तानी नागरिकों ने भी चुनावों में हिस्सा लिया।  करीब 7,500 मतदान केंद्रों में सुरक्षा मुहैया कराने के लिए थलसेना के हजारों जवान, पुलिसकर्मी, पैरा मिलिट्री रेंजर्स और फ्रंटियर कोर के जवान तैनात किए गए थे। जिन सीटों पर उप चुनाव कराए गए, उनमें ज्यादातर ऐसी सीटें हैं, जिन्हें 25 जुलाई को हुए आम चुनावों में एक से ज्यादा सीटों पर चुनाव जीतने वाले उम्मीदवारों ने खाली किया था। प्रधानमंत्री इमरान खान ने पांच सीटें जीती थीं और उनमें से चार खाली कर दीं। इन चार सीटों पर भी उप चुनाव कराए गए।   

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!