पाकिस्तान ने शुक्रवार को कहा कि उसे उम्मीद है कि भारत उन 54 पाकिस्तानियों को रिहा करेगा जिन्होंने भारतीय जेलों में अपनी जेल की सजा पूरी कर ली है। विदेश कार्यालय (एफओ) ने यहां कहा कि पाकिस्तान को उम्मीद है कि उसने जो दोस्ताना रवैया दिखाया है , वही रवैया भारत की ओर से भी..
इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने शुक्रवार को कहा कि उसे उम्मीद है कि भारत उन 54 पाकिस्तानियों को रिहा करेगा जिन्होंने भारतीय जेलों में अपनी जेल की सजा पूरी कर ली है।
विदेश कार्यालय (एफओ) ने यहां कहा कि पाकिस्तान को उम्मीद है कि उसने जो दोस्ताना रवैया दिखाया है , वही रवैया भारत की ओर से भी दिखाया जाएगा। यहां एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान विदेश कार्यालय के प्रवक्ता मुहम्मद फैसल ने कहा कि इस्लामाबाद 54 पाकिस्तानी कैदियों की रिहाई के मामले को भारत के सामने उठा रहा है।
उन्होंने दावा किया कि ये कैदी अपनी सजा पूरी करने के बाद भी भारतीय जेलों में बंद हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान 60 साल से अधिक और 18 साल से कम उम्र के कैदियों के बाबत मानवीय प्रस्तावों पर भारत के जवाब का इंतजार कर रहा है।
ढूँढिये अपने सही जीवनसंगी को अपने ही समुदाय में भारत मैट्रिमोनी पर - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन करे!पाक के राजनीतिक दल कार्यवाहक प्रधानमंत्री नियुक्त करने में नाकाम
NEXT STORY