लाहौर में दाता दरबार विस्फोट के चार संदिग्ध गिरफ्तार

Edited By Anil dev,Updated: 11 May, 2019 09:37 AM

pakistan jit asia police

पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने एशिया के सबसे बड़े सूफी दरगाहों में से एक दाता दरबार के बाहर आत्मघाती हमले के चार संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। इस हमले में 12 लोग मारे गये थे और कई अन्य घायल हो गये थे। पुलिस ने बताया कि लाहौर के गढ़ी साहू इलाके में छापे...

लाहौर: पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने एशिया के सबसे बड़े सूफी दरगाहों में से एक दाता दरबार के बाहर आत्मघाती हमले के चार संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। इस हमले में 12 लोग मारे गये थे और कई अन्य घायल हो गये थे। पुलिस ने बताया कि लाहौर के गढ़ी साहू इलाके में छापे मारकर चार संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है। विस्फोट की जांच कर रही एजेंसियों ने बताया कि उन्होंने संदिग्ध आत्मघाती हमलावर को दरगाह तक लाने वाले मोटरसाइकिल रिक्शा की पहचान कर ली गई है। हमलावर ने रेलवे स्टेशन के पास से रिक्शा लिया था। 

कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने कहा है कि उन्होंने अपना ध्यान तहरीक ए तालिबान के तीन बड़े नेटवर्क से हटाकर हमले के हैंडलर्स पर केंद्रित कर दिया है। उन्होंने बताया कि सबसे अधिक हिजबुल अहरार पर ध्यान केंद्रित किया गया था जिसने किशोर आत्मघाती हमलावर को घटनास्थल पर भेजने की जिम्मेदारी ली थी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि इन संदिग्धों को गुरुवार रात गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि प्रवर्तन एजेंसियां किशोर हमलावर को दरगाह तक पहुंचाने वाले हैंडलर की तलाश के लिए हरसंभव उपाय कर रही हैं। अधिकारी ने बताया कि हमले की जिम्मेदारी लेने वाला हिजबुल अहरार अतंकवादी संगठन जमातुल अहरार से अलग हुआ संगठन है जिसका नेतृत्व अफगानिस्तान का मुकरर्म शाह करता है। 

इस बीच पंजाब के गृह मंत्रालय ने मामले की जांच के लिए पांस सदस्यीय संयुक्त जांच दल (जेआईटी) का गठन किया है जिसमें आतंकवाद निरोधक विभाग, खुफिया ब्यूरो, इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस और मिलिट्री इंटेलिजेंस के सदस्य हैं। अतिरिक्त पुलिस महानिरीक्षक के अनुरोध पर जेआईटी का गठन किया गया है। गौरतलब है कि लाहौर में बुधवार को एशिया के सबसे बड़े सूफी दरगाहों में से एक दाता दरबार के बाहर विस्फोट में तीन पुलिसकर्मियों सहित कम से कम आठ लोगों की मौत हो गयी और 25 अन्य घायल हो गये। आत्मघाती हमले में पुलिस की कार को निशाना बनाया गया जो दाता दरबार दरगाह के नजदीक खड़ी थी। यामिनी टंडन वार्ता नननन

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!