पाकिस्तान ने IMF से मांगा अब तक सबसे बड़ा ऋण पैकेज

Edited By Isha,Updated: 11 Oct, 2018 04:37 PM

pakistan seeks imf s biggest loan package so far

एक मीडिया रिपोर्ट  के अनुसार पाकिस्तान  ने आईएमएफ से आर्थिक संकंट से उभरने के लिए जो ऋण पैकेज मांगा है वह अब तक का सबसे बड़ा ऋण पैकेज है। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) से पाक ने 8 अरब डॉलर के ऋण पैकेज की मांग कर रहा है। पाकिस्तान की ओर

इस्लामाबादः एक मीडिया रिपोर्ट  के अनुसार पाकिस्तान  ने आईएमएफ से आर्थिक संकंट से उभरने के लिए जो ऋण पैकेज मांगा है वह अब तक का सबसे बड़ा ऋण पैकेज है। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) से पाक ने 8 अरब डॉलर के ऋण पैकेज की मांग कर रहा है। पाकिस्तान की ओर से यह अब तक का सबसे बड़ा ऋण पैकेज मांगा गया है। 
PunjabKesari
पाकिस्तान ने गंभीर आर्थिक संकट से उबरने के लिए अंतरराष्ट्रीय संगठन से ऋण की मांग की है। एक मीडिया रिपोर्ट में यब बात कही गई है। पाकिस्तानी समाचार पत्र की खबर में कहा गया है कि आईएमएफ पाकिस्तान के सामने कड़ी शर्तें रख सकता है। पाकिस्तान इन प्रतिबंधों को पूरा करने के लिए अतिरिक्त ऋण की मांग कर सकता है और यह पैकेज 12 अरब डॉलर तक पहुंच सकता है। इसमें कहा गया है कि पाकिस्तान ने आईएमएफ से ऋण पैकेज लेने के लिए संभावनाएं तलाशना शुरू कर दिया है।
PunjabKesari
पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) पीएमएल-एन के सत्ता में रहने और अंतरिम सरकार के दौरान भी इस मसले पर बातचीत हुई थी हालांकि, इस पर अंतिम फैसला सोमवार रात को हुआ जब वित्त मंत्री असद उमर ने विदेशी मुद्रा भंडार संकट से बाहर निकलने के लिए आईएमएफ से राहत पैकेज की मांग करने की पुष्टि की। आईएमएफ ने मंगलवार को कहा कि वह वित्तीय सहायता के पाकिस्तान के अनुरोध को बहुत ही सावधानीपूर्वक सुनेगा। पाकिस्तान आईएमएफ से इससे पहले भी एक दर्जन से ज्यादा वित्तीय पैकेज ले चुका है।
PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!