छात्रों को दूध की बजाय बीयर पीने की सलाह!

Edited By ,Updated: 30 Oct, 2016 04:32 PM

peta that campaigns against animal cruelty says beer is better than milk

सदियों से जहां मादक पेय पदार्थों को स्वास्थ्य के लिए हानिकारक और दूध जैसे पेय पदार्थ को लाभदायक माना जाता रहा है। लेकिन अब बियर के शौकीनों के लिए...

वॉशिंगटन: सदियों से जहां मादक पेय पदार्थों को स्वास्थ्य के लिए हानिकारक और दूध जैसे पेय पदार्थ को लाभदायक माना जाता रहा है। लेकिन अब बियर के शौकीनों के लिए एक अच्छी खबर है। दरअसल पेटा ने अमरीका के प्रमुख विश्वविद्यालयों के बाहर एक विज्ञापन लगाया है। इसमें छात्रों को दूध की बजाय बीयर पीने का सुझाव दिया गया है। Got Milk? की तर्ज पर पेटा के विज्ञापन में Got Beer? लिखा गया है।

जानवरों के हितों के लिए काम करने वाली संस्था पेटा ने बीयर का समर्थन करते हुए बीयर को दूध से बेहतर बताया है। इसमें कहा गया है कि दूध पीने से ऑस्टियोपोरोसिस होता है और वे कमजोर होती हैं, जबकि बीयर हड्डियों को भंगुर होने से बचाती हैं। पेटा ने अपने ब्लॉग में लिखा है कि डेयरी खाद्य पदार्थों का सेवन करने से हृदय रोग, मोटापा, मधुमेह और कैंसर सहित गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं होती हैं।बता दें कि यह विज्ञापन पहले साल 2000 में दिखाई दिया था, लेकिन मदर्स अगेंस्ट ड्रंक ड्राइविंग (MADD) सहित कई समूहों की प्रतिक्रिया के बाद इसे वापस कर लिया गया था।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!