America में अब एटीएम से मिलेगा पिज्जा

Edited By ,Updated: 08 Aug, 2016 04:02 PM

pizza university

अमरीका में पिज्जा खाने के शौकीन लोगों के लिए खुशखबरी है वह अब अपनी मनपंसद का लजीज चीज पिज्जा ‘एटीएम’ से ...

वाशिंगटन: अमरीका में पिज्जा खाने के शौकीन लोगों के लिए खुशखबरी है वह अब अपनी मनपंसद का लजीज चीज पिज्जा ‘एटीएम’ से नौश्त फरमा सकते हैं। दरअसल देश में पहली बार एक विश्वविद्यालय परिसर में ‘पिज्जा एटीएम’ लगाया गया है।

आेहियो में जेविअर विश्वविद्यालय के परिसर में पिज्जा वेंडिंग मशीन लगाई गई है। इस मशीन में 70 तरह के 12 इंच के पिज्जा हैं, और यह उन्हें सिर्फ तीन मिनट में ताजा और गर्म परोसती है। पिज्जा खाने के शौकीन लोग 24 घंटे चलने वाली टचस्क्रीन मशीन के जरिए अपनी पसंद के पिज्जा का चयन कर सकते हैं।

पिज्जा एटीएम 10 अगस्त को लोगों के लिए खुलेगा। इसमें तापमान नियंत्रित प्रशीतन प्रणाली है जिससे पिज्जा ताजा रहता है और कन्वेक्शन ऑवन है जो सिर्फ तीन मिनट में इसे गर्मागर्म परोसता है। एक बार उपभोक्ता यह चयन कर ले कि उसे कौनसा पिज्जा चाहिए, इसके बाद एटीएम उसे आेवन उसे रखता है, फिर उसे काटकर उसके टुकड़े करता है, उसे गत्ते के डिब्बे में पैक करता है और फिर यह मशीन से बाहर निकल आता है, जिसके बाद आप इसका लुफ्त उठा सकते हैं। पिज्जा की कीमत 10 अमेरिकी डॉलर करीब 660 रूपए है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!