इस्तांबुल के नए हवाई अड्डे के निर्माण स्थल से प्रदर्शनकारी गिरफ्तार

Edited By Tanuja,Updated: 16 Sep, 2018 03:12 PM

police arrest protesters at new istanbul airport site

तुर्की पुलिस ने शनिवार को इस्तांबुल के तीसरे हवाईअड्डे के निर्माण स्थल पर काम दौरान होने वाली मौतों और खराब हालत के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे कम से कम 20 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर लिया...

इस्तांबुलः तुर्की पुलिस ने शनिवार को इस्तांबुल के तीसरे हवाईअड्डे के निर्माण स्थल पर काम दौरान होने वाली मौतों और खराब हालत के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे कम से कम 20 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर लिया।  माना जा रहा है कि निर्माण कार्य पूरा होने पर यह विश्व का सबसे बड़ा हवाईअड्डा होगा।

शुक्रवार को कई गिरफ्तारियां होने के बाद बड़ी संख्या में लोगों द्वारा शुरू किए गए विरोध प्रदर्शन को खत्म करने के लिए सुरक्षा बलों ने यह कार्रवाई की। शनिवार को पुलिस ने जिन लोगों को गिरफ्तार किया उनमें एएफपी के एक फोटोग्राफर बुलेंट किलिक भी शामिल हैं जो इस प्रदर्शन को कवर कर रहे थे। उन्हें दो घंटे तक हिरासत में रखने के बाद रिहा किया गया।

तुर्की के रेवेल्यूशनरी यूनियन्स कन्फेडरेशन (डीआईएसके) के मुताबिक राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन की बड़ी विकास परियोजनाओं में से एक माने जा रहे इस स्थान पर प्रदर्शनों के दौरान करीब 500 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।एक निजी संवाद समिति डीएचए की खबर के मुताबिक सुरक्षा बलों ने शुक्रवार को नए हवाईअड्डे के बाहर प्रदर्शन कर रहे सैकड़ों मजदूरों को वहां से खदेड़ दिया था। इस हवाईअड्डे का निर्माण अक्तूबर में पूरा होना है। 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!