ग्वाटेमाला ज्‍वालामुखी की राख से जिंदा निकली मासूम बच्‍ची (photos )

Edited By Tanuja,Updated: 06 Jun, 2018 05:13 PM

police officer saves baby from ash after guatemala volcano kills 69

ग्वाटेमाला ज्वालामुखी में रविवार शाम हुए विस्फोट से जहां अब तक 65 लोगों की मौत हो चुकी है और हजारों लोग बेघर हो गए हैं, वहीं एक मासूम बच्‍ची घंटों  ज्‍वालामुखी की राख में दबी रहने के बाद भी जिंदा बच गई है...

ग्वाटेमाला: ग्वाटेमाला ज्वालामुखी में रविवार शाम हुए विस्फोट से जहां अब तक 65 लोगों की मौत हो चुकी है और हजारों लोग बेघर हो गए हैं, वहीं एक मासूम बच्‍ची घंटों  ज्‍वालामुखी की राख में दबी रहने के बाद भी जिंदा बच गई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ग्वाटेमाला में  ज्वालामुखी विस्‍फोट के बाद इलाके में ज्‍वालामुखी की राख फैल गई थी जिसकी चपेट में एक घर भी आ गया था, जो पूरी तरह राख से ढक चुका था। वहीं रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन के दौरान पुलिस अफसर को इस घर में बच्‍ची जीवित दिखी।
PunjabKesari
हालांकि इस घर तक पहुंचना आसान नहीं था। पुलिस अफसर  सीढ़‍ी के सहारे घर तक किसी तरह पहुंचा औऱ बहादुरी दिखाते हुए उस बच्‍ची को घर से जिंदा न‍िकालने में कामयाब हो गया।  इस रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन में करिश्‍मे की बात यह थी कि पूरा घर राख से ढका था, लेकिन बच्‍ची के ऊपर थोड़ी सी भी राख नहीं पड़ी मिली और वह शानदार कपड़े पहने पुलिस अफसर की गोद में बाहर लाई गई। 
PunjabKesari
बता दें कि नेपाल में आए भूकंप के दौरान भी एक बच्‍चा 22 घंटे बाद भी मलबे के नीचे दबा रहने के बावजूद जिंदा  मिला था। वहीं राष्ट्रीय आपदा संयोजक सर्गियो कैबानास ने बताया कि ग्वाटेमाला सिटी से करीब 44 किलोमीटर दूर कल ज्वालामुखी फटने की घटना के बाद कई लोग लापता हो गए। फ्यूगो में यह साल का दूसरा धमाका है। आपको बता दें कि संपर्क ना हो पाने के कारण कई लोग अब तक लापता हैं।
PunjabKesari
कम रोशनी और खतरनाक स्थितियों की वजह से लापता और मृतकों के लिए खोज और बचाव अभियान भी कुछ समय के लिए रोक दिए गए हैं. आसमान में राख फैल जाने के कारण ग्वाटेमाला के हवाईअड्डे को भी बंद कर दिया गया है.5.2 भूकंप के बाद यह ज्‍वालामुखी फट गया था। इससे निकले लावा के तापमान लगभग 1,300F (700C) था।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!