मिनटों में जख्म भरने के लिए बनाया कमाल का स्किन प्रिंटर

Edited By Tanuja,Updated: 08 May, 2018 10:05 AM

portable 3d skin printer can heal wounds in minutes

अनुसंधानकर्ताओं ने पहली बार जख्मों को ढंकने और चंद मिनटों में भरने के लिए कमाल का स्किन प्रिंटर बनाया है।  हल्का और साथ ले जा सकने वाला ये त्रिआयामी (थ्रीडी) स्किन प्रिंटर  जख्मों को ढंकने और चंद मिनटों में भरने के लिए ऊतकों की परतें उन पर चढ़ा सकता...

सिडनीः अनुसंधानकर्ताओं ने पहली बार जख्मों को ढंकने और चंद मिनटों में भरने के लिए कमाल का स्किन प्रिंटर बनाया है।  हल्का और साथ ले जा सकने वाला ये त्रिआयामी (थ्रीडी) स्किन प्रिंटर  जख्मों को ढंकने और चंद मिनटों में भरने के लिए ऊतकों की परतें उन पर चढ़ा सकता है। जिन मरीजों के जख्म बहुत गहरे होते हैं उनकी त्वचा की तीनों परतें- एपिडर्मिस (बाहरी परत), डर्मिस (एपिडर्मिस और हाइपोडर्मिस के बीच की परत) और हाइपोडर्मिस (अंदरुनी परत) बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो सकती हैं।

ऐसे जख्मों के लिए अभी जो इलाज किया जाता है उसे स्प्लिट-थिकनैस स्किन ग्राफ्टिंग (एसटीएसजी) बोला जाता है। इसमें किसी सेहतमंद डोनर की त्वचा को एपिडर्मिस की सतह और उसके नीचे मौजूद परत डर्मिस के कुछ हिस्सों पर प्रतिरोपित किया जाता है। बड़े जख्मों पर इस प्रक्रिया को अपनाने के लिए बेहद सेहतमंद त्वचा की जरूरत पड़ती है, जो तीनों परतों के पार तक पहुंच सके और इसके लिए पर्याप्त त्वचा बहुत मुश्किल से मिलती है। इससे एक बड़े हिस्से पर परत नहीं चढ़ पाती और जख्म भरने के बेहतर परिणाम सामने नहीं आते।

कनाडा की यूनिवर्सिटी ऑफ टोरंटो के एक्सेल गुयेंथेर बताते हैं कि सबसे नए बायोप्रिंटर बहुत भारी होते हैं। कम गति से काम करते हैं। बहुत महंगे हैं और क्लिनिकल अनुप्रयोगों के साथ मेल नहीं खाते। उनकी अनुसंधान टीम का मानना है कि उनका स्किन प्रिंटर एक ऐसी तकनीक है, जो इन रुकावटों से पार पा सकता है और जख्म भरने की प्रक्रिया में सुधार कर सकता है। 
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!