म्यांमार में रोहिंग्या मुस्लिमों के हजारों घर आग के हवाले

Edited By Punjab Kesari,Updated: 02 Sep, 2017 06:17 PM

rohingya muslims flee as more than 2600 houses burned in myanmar rakhine

पश्चिमोत्तर म्यांमार में राखिने स्थित रोहिंग्या मुस्लिम बहुल इलाकों...

म्यांमार : पश्चिमोत्तर म्यांमार में राखिने स्थित रोहिंग्या मुस्लिम बहुल इलाकों में पिछले सप्ताह 2600 से अधिक घर जला दिए गए। सरकार की ओर से आज यह जानकारी दी गई।  


संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी के मुताबिक म्यांमार से करीब 58 हजार 600 रोहिंग्या मुस्लिम पड़ोसी देश बांग्लादेश भाग गए हैं। म्यांमार के अधिकारियों ने अराकन रोहिंग्य सलवेशन आर्मी (एआरएसए) समूह पर रोहिंग्या मुस्लिमों के घरों को आग लगा देने का आरोप लगाया है।
PunjabKesariदूसरी तरफ समूह ने पिछले सप्ताह सुरक्षा चौकियों पर समन्वित हमलों की जिम्मेदारी ली है, हालांकि बांग्लादेश भागे रोहिंग्या मुस्लिमों ने इन हमलों के लिए म्यांमार की सेना को यह कहते हुए जिम्मेदार ठहराया है कि सेना उन्हें यहां से बलपूर्वक बाहर करने का प्रयास कर रही है। म्यांमार की सरकारी एजेंसी के मुताबिक एआरएसए अतिवादियों ने कोतनकाउक, माइनलुत और किकानपीन गांव तथा माउंग्टाव के दो वार्डों में कुल 2625 मकानों में आग लगा दी। सरकार ने एआरएसए को आतंकवादी संगठन घोषित कर रखा है। 
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!