200 यात्रियों को ले जा रहे विमान में लग गई आग, पायलट ने ऐसे बचाई जान

Edited By Tanuja,Updated: 24 Apr, 2024 05:17 PM

smoke seen as ana flight lands safely in northern japan

जापान में बुधवार को ऑल निप्पॉन एयरवेज (ANA) के एक विमान में उड़ान के दौरान अचानक आग लग गई। विमान में धुआं निकलता देख यात्रियों में हड़कंप...

टोक्योः जापान में बुधवार को ऑल निप्पॉन एयरवेज (ANA) के एक विमान में उड़ान के दौरान अचानक आग लग गई। विमान में धुआं निकलता देख यात्रियों में हड़कंप मच गया। इसके बाद पायलट ने समझदारी दिखाते हुए उत्तरी जापान के शिन चिटोस हवाईअड्डे पर  विमान को सुरक्षित उतार लिया। सरकारी प्रसारक एनएचके ने कहा कि टोक्यो से आ रही एएनए की उड़ान में लगभग 200 लोग सवार थे और किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।

 

उसने कहा गया कि इंजन बंद होने पर विमान के पंख वाले क्षेत्र से आ रहा धुआं कम हो गया। जनवरी में, टोक्यो के हानेडा हवाई अड्डे पर जापान एयरलाइंस (JAL ) की एक उड़ान और एक तट रक्षक विमान की टक्कर हो गई और उसमें आग लग गई। जेएएल के विमान से सभी 379 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को निकाल लिया गया और वे बच गए। तटरक्षक विमान का पायलट घायल हो गया और चालक दल के पांच सदस्यों की मौत हो गई थी। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!