117 साल पुरानी खदान से निकला 425 कैरेट का हीरा, कीमत कर देगी हैरान

Edited By Tanuja,Updated: 02 Apr, 2019 05:20 PM

south africa s 117 year old cullinan mine yields 425 carat gem

बेशकीमती और दुर्लभ हीरों की खोज के लिए जानी जाती दक्षिण अफ्रीका की प्रीमियर खान में से इस बार 425 कैरेट का बड़ा हीरा मिला है। यह वही खान है...

इंटरनैशनल डैस्कः बेशकीमती और दुर्लभ हीरों की खोज के लिए जानी जाती दक्षिण अफ्रीका की प्रीमियर खान में से इस बार 425 कैरेट का बड़ा हीरा मिला है। यह वही खान है, जहां विश्व का सबसे बड़ा हीरा एक सदी पहले पाया गया था।

खान के मालिक पीटर ने कहा कि यहां से 425 कैरेट का सफेद हीरा निकला है।बताया जा रहा है कि 425 कैरेट के इस खास हीरे की कीमत 15 मिलियन यानी करीब 103 करोड़ रुपए आंकी जा रही है। पीटर का कहना है कि यह हीरा पिछले 16 साल में अब तक का सबसे बड़ा हीरा है। पीटर इस हीरे की खोज से बेहद उत्साहित हैं और उनका कहना है कि मैं और मेरी कंपनी इस हीरे की खोज से काफी खुश है, क्योंकि पिछले कई सालों से मेरी खान से कोई बेशकीमती हीरा नहीं निकला था।

दक्षिण अफ्रीका स्थित 117 साल पुरानी प्रीमियर खान 1902 से संचालित है। 1905 में सदी का सबसे बड़ा हीरा कलिनन डायमंड मिला था। यह 3,106 कैरेट का था। पीटर ने बताया कि नए हीरे की खोज के बाद उनकी कंपनी के शेयर 7.7 फीसदी ऊपर चढ़ गए हैं। दावा है कि यह बेशकीमती हीरा 103 करोड़ रुपए से 215 करोड़ रुपए तक में बिक सकता है।  

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!