सूडान में तख्तापलट के बाद हिंसा में 16 लोगों की मौत, नए प्रमुख ने भी दिया इस्तीफा

Edited By Tanuja,Updated: 14 Apr, 2019 11:31 AM

sudan s military overthrows president amid bloody protests

सूडान में सैन्य तख्तापलट के बाद वहां की जनता सड़क पर उतर आई है। इस दौरान भ़ड़की हिंसा में 16 लोगों की मौत हो गई व 20 लोग घायल हो गए...

खार्तूमः सूडान में सैन्य तख्तापलट के बाद वहां की जनता सड़क पर उतर आई है। इस दौरान भ़ड़की हिंसा में 16 लोगों की मौत हो गई व 20 लोग घायल हो गए। सूडान के पुलिस प्रवक्ता के अनुसार यह विरोध नए नेता को चुनने को लेकर हो रहा है। बता दें कि सेना ने गुरुवार को इस देश पर 30 साल से तक राज करने वाले राष्ट्रपति उमर अल-बशीर का तख्तापलट कर दिया था।

PunjabKesari
इसके अलावा सेना ने दो साल के लिए सैन्य शासन की घोषणा भी कर दी थी और कहा था कि इसके बाद ही चुनाव कराए जाएंगे। जानकारी के अनुसार इस विरोध प्रदर्शन में लोग केवल सरकारी ही नहीं बल्कि निजी संपत्ति को भी निशाना बना रहे हैं। इसके साथ ही यहां के नेशनल इंटेलिजेंस एंड सिक्योरिटी सर्विस (NISS) के प्रमुख सालिह घोष ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार सैन्य परिषद के प्रमुख, अब्देल फत्तह बुरहान, ने उनके इस्तीफे को स्वीकार कर लिया है। घोष ने चार महीने के इस प्रदर्शन में हिस्सा लेने वाले प्रदर्शनकारियों के खिलाफ NISS एजेंटों के नेतृत्व में एक व्यापक कार्रवाई की निगरानी की थी। इससे लगभग 24 घंटे पूर्व देश के नए सैन्य नेता जनरल अवद इब्ने औफ ने भी इस्तीफा दे दिया था।

PunjabKesari

उन्होंने केवल एक दिन बाद ही इस पद को छोड़ने का ऐलान कर दिया था। औफ को सेना द्वारा उमर अल-बशीर के तख्तापलट के बाद नया प्रमुख चुना गया था। औफ ने इसके बाद कहा था कि उन्होंने अपने स्थान पर जनरल अब्देल फाताह अलबुरहान अब्दुल रहमान को चुना है। उन्हें इनकी काबिलियत पर पूरी तरह से भरोसा है। इस इस्तीफे का स्वागत करते हुए प्रदर्शनकारियों ने इसे सूडान के लोगों की जीत बताई।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!