थाईलैंड: गुफा में ऑक्सीजन की हुई कमी, खतरे में पड़ी 13 मासूम जिंदगियां

Edited By Anil dev,Updated: 07 Jul, 2018 01:46 PM

thailand cave narongsak osatankorn rain football

थाईलैंड की गुफा में फंसे 12 बच्चों और 1 कोच को निकलना अभी तक मुमकिन नहीं हो पाया है। इन्हें निकालने के लिए चलाए गए रेस्क्यू ऑपरेशन को फिलहाल रोक दिया गया है। बारिश के कारण इस ऑपरेशन को रोका गया है। बचाव दल को मौसम ज्यादा खराब होने से पहले गुफा के...

चियांग राई: थाईलैंड की गुफा में फंसे 12 बच्चों और 1 कोच को निकलना अभी तक मुमकिन नहीं हो पाया है। इन्हें निकालने के लिए चलाए गए रेस्क्यू ऑपरेशन को फिलहाल रोक दिया गया है। बारिश के कारण इस ऑपरेशन को रोका गया है। बचाव दल को मौसम ज्यादा खराब होने से पहले गुफा के भीतर से बच्चों को निकालना होगा क्योंकि मौसम विभाग ने शनिवार से एक हफ्ते तक यहां भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। बचाव अभियान के प्रमुख चियांग राई के पूर्व गर्वनर नारोंगसक ओसातानाकोर्न ने मध्यरात्रि मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, सबसे महत्वपूर्ण बिंदू यह है बारिश न जान कब फिर से शुरू हो जाए। इसलिए हमारे पास सीमित समय है। उन्होंने कहा कि वह वह खतरे को कम करना चाहते हैं। गुफा के अंदर आक्सीजन का गिरता स्तर भी ‘बड़ी चिंता’ का विषय है। गुफा में ऑक्सीजन सिर्फ 15% रह गई है। 

PunjabKesariशुक्रवार को बचाव अभियान के दौरान थाईलैंड के गोताखोर की मौत के बाद अभियान दल के प्रमुख ने यह चेतावनी जारी की है। बचाव अभियान में थाईलैंड की नौसेना, सेना, पुलिस और स्वयंसेवक दिन-रात बारिश के बाद गुफा में भरा पानी निकालने में जुटे हुए हैं। गुफा में फंसे फुटबॉल टीम के सदस्य बच्चों की आयु 11 से 16 बीच है। ये सभी तैरना नहीं जानते, इसलिए इन्हें गुफा के तंग, गहरे और कीचड़ भरे रास्ते में तैरना सीखाया जा रहा है। 
PunjabKesari

बचाव दल के पास गुफा में फंसे बच्चों को सुरक्षित निकालने के लिए सीमित विकल्प हैं या तो बचाव दल बच्चों का आक्सीजन की आपूर्ति जारी रखते हुए चार महीने तक मानसून खत्म होने का इंतजार करे या फिर पहाड़ को सैंकड़ों मीटर तक काटकर उसमें सुराग बनाकर बच्चों को बाहर निकालने का प्रयास करे। बच्चे 23 जून को फुटबॉल का मैच खेलने के बाद कोच के साथ गुफा देखने गए थे और बारिश के बाद गुफा में पानी भरने और प्रवेश द्वार बंद होने के बाद बच्चे गुफा में फंस गए थे। 
PunjabKesari

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!