Shocking: ये कपल खेतों में उगाता है फर्नीचर, देखें तस्वीरें

Edited By Tanuja,Updated: 01 Oct, 2019 12:54 PM

uk couple grows furniture on farm trains trees to grow

आज तक पेड़ों काटकर ही फर्नीचर बनाया जाता है लेकिन अब फर्नीचर भी खेतों में उगाया जा रहा है...

लंदनः आज तक पेड़ों काटकर ही फर्नीचर बनाया जाता है लेकिन अब फर्नीचर भी खेतों में उगाया जा रहा है। ऐसी अनोखी खेती कर रहा है इंग्लैंड का एक दंपति  जो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है । इस कपल का कहना है कि '50 साल पुराने किसी पेड़ को काटकर फर्नीचर बनाने से बेहतर है कि पौधों को फर्नीचर के आकार में ही उगाया जाए'।

PunjabKesari

इंग्लैंड में रहने वाले पति-पत्नी गेविन और एलिस मुनरो सालों से फर्नीचर के आकार में ही पौधे उगा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वो अब तक 50 मेज, 100 लैंप और 250 कुर्सियां उगा चुके हैं। गेविन ने पौधों को फर्नीचर के आकार में उगाने की शुरुआत साल 2006 में की थी। उस समय उन्होंने कुछ कुर्सियां उगाईं थी।

PunjabKesari

इसके बाद तो उनके अंदर इस काम को करने का जुनून ही सवार हो गया। साल 2012 में गेविन ने एलिस से शादी कर ली। उसके बाद उन्होंने मिलकर एक कंपनी खोली और अपने आइडिया को एक कारोबार का रूप दे दिया।

PunjabKesari

हालांकि पहली बार जब उन्होंने फर्नीचर उगाया तो उनकी फसल बर्बाद हो गई थी। गेविन बताते हैं कि उन्हें फर्नीचर के आकार के पौधा उगाने का आइडिया तब आया था, जब उन्होंने एक बोनसाई के पौधे को देखा था, जो बिल्कुल किसी कुर्सी की तरह लग रहा था।

PunjabKesari

पौधों को फर्नीचर की तरह बनाने में बहुत समय लगता है। इसके लिए पौधों की डालियों को उसी हिसाब से मोड़ना पड़ता है, जिस तरह का फर्नीचर बनाना हो।गेविन और उनकी पत्नी एलिस अब इस काम में माहिर हो चुके हैं।

PunjabKesari

गेविन के मुताबिक, इस तरह उगाई गई एक कुर्सी आठ लाख रुपए में बिकती है। वहीं मेज की कीमत 11 लाख रुपए तक है, जबकि एक लैंप 80 हजार रुपए में बिकता है।

PunjabKesari

जानकारी के मुताबिक, पौधे वाली एक कुर्सी बनाने में 6-9 महीने का समय लगता है, जबकि यह सूखने में भी इतना ही समय लेता है। इसके बाद ही यह बिकने के लिए तैयार होता है।
PunjabKesari

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!