अमेरिका ने रूस से बैलिस्टिक मिसाइल सौदा करने पर ईरान को नए प्रतिबंध की दी चेतावनी

Edited By Tanuja,Updated: 16 Mar, 2024 06:41 PM

us g7 allies warn iran to back off deal to provide russia ballistic missiles

अमेरिका और उसके सहयोगी देशों ने शुक्रवार को ईरान को चेतावनी दी कि अगर वह यूक्रेन के साथ युद्ध के लिए रूस को बैलिस्टिक मिसाइलें प्रदान...

वाशिंगटन: अमेरिका और उसके सहयोगी देशों ने शुक्रवार को ईरान को चेतावनी दी कि अगर वह यूक्रेन के साथ युद्ध के लिए रूस को बैलिस्टिक मिसाइलें प्रदान करने की अपनी योजना के साथ आगे बढ़ता है तो उसे नए आर्थिक प्रतिबंधों का सामना करना पड़ेगा। बाइडन प्रशासन कई महीनों से इस बात पर चिंता जता रहा है कि रूस ईरान से कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलों की मांग कर रहा है क्योंकि मॉस्को अपनी घटती हुई सैन्य साजो-सामान की आपूर्ति को फिर से भरने के लिए संघर्ष कर रहा है।

 

अमेरिका ने अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की है कि यह मिसाइलें ईरान की ओर से रूस को प्रदान की जा चुकी हैं। लेकिन, अमेरिकी अधिकारी ईरानी अधिकारियों की टिप्पणियों से चिंतित हैं, जिससे पता चलता है कि बैलिस्टिक मिसाइलों को लेकर यह समझौता होना तय है। बाइडन प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक जी-7 समूह के सदस्य देश ईरान की सरकारी विमान कंपनी ईरान एयर को यूरोप के लिए उड़ान भरने से प्रतिबंधित करने पर विचार कर रही है।  

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!