ट्रंप का कोरोना पर अजीब बयानः US में संक्रमण के ज्यादा केस होना ‘सम्मान पदक’ जैसा (Video)

Edited By Tanuja,Updated: 20 May, 2020 01:43 PM

us s 1 5 million coronavirus cases is a badge of honour  trump

अपने बेतुके बयानों के लिए सुर्खियां बटोरने में माहिर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर कोरोना पर अजीब बयान देकर चर्चा में हैं। ट्रंप ने ...

वॉशिंगटनः अपने बेतुके बयानों के लिए सुर्खियां बटोरने में माहिर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर कोरोना पर अजीब बयान देकर चर्चा में हैं। ट्रंप ने अमेरिका में कोरोना पर शर्मनाक बयान देकर पूरी दुनिया को चौंका दिया है। उन्होंने कहा है कि देश में कोरोना संक्रमण दुनिया में सबसे ज्यादा होना सम्मान की बात है। उन्होंने व्हाइट हाउस में मंगलवार को कहा, ‘‘जब आप कहते हैं कि हम संक्रमण के मामलों में आगे हैं तो मैं इसे बुरा नहीं मानता। इसका मतलब है कि हमने दूसरे देशों से कहीं ज्यादा टेस्टिंग की है। यह अच्छी बात है, क्योंकि इससे पता चलता है कि हमारी टेस्टिंग बेहतर है। मैं इसे एक ‘सम्मान पदक ’ के तौर पर देखता हूं।’’

PunjabKesari

जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, अमेरिका में अब तक 15 लाख 70 हजार से भी ज्यादा मामले आए हैं और 93 हजार से ज्यादा मौतें हुई हैं। दूसरे नंबर पर रूस है जहां करीब 3 लाख लोग संक्रमित मिले हैं। ट्रंप के इस बयान की डेमोक्रेटिक नेशनल कमेटी ने आलोचना करते हुए ट्वीट किया देश में कोरोना के 10 लाख से ज्यादा केस मिलना पूरी तरह से हमारे देश के लीडरशिप की नाकामी है। इससे पहले पिछले हफ्ते सीनेट की बैठक में भी इस पर सवाल किए गए थे। रिपब्लिकन सांसद मिट रोम्नी ने कहा कि था देश का टेस्टिंग रिकार्ड अच्छा नहीं है। हमारे यहां फरवरी मार्च में मामले सामने आने शुरू हुए थे। इस लिहाज से देखें तो अब तक हुई टेस्टिंग पर्याप्त नहीं हैं। इसमें खुश होने जैसे कोई बात नहीं।

 

अमेरिकी के सेंटर्स फॉर डीजीज कंट्रोल के मुताबिक, मंगलवार तक अमेरिका में 1 करोड़ 60 लाख टेस्ट हुए हैं। ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी आधारित एक साइंटिफिक पब्लिकेशन के मुताबिक अमेरिका पर कैप्टा टेस्टिंग के आधार पर काफी पीछे है। प्रत्येक 1 हजार लोगों की टेस्टिंग के मामले में यह दुनिया में 16 वें स्थान पर है। इस लिस्ट में यह आइसलैंड, न्यूजीलैंड, रूस और कनाडा जैसे देशों से पीछे है। पिछले एक हफ्ते में अमेरिका हर दिन 3 से 4 लाख के बीच टेस्ट कर रहा है। हालांकि हार्वर्ड ग्लोबल हेल्थ इंस्टीट्यूट के मुताबिक, अमेरिका को अपनी अर्थव्यवस्था खोलने के लिए हर दिन कम से कम 50 लाख टेस्ट करने की जरूरत है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!