बदमाशों ने सिर पर किया हमला और salesman बन गया गणित का जीनियस

Edited By Tanuja,Updated: 02 May, 2019 10:30 AM

violent attack turns man from futon salesman to math genius

कभी किसी ने सुना है कि कोई चोट किसी इंसान को जीनियस बना दे । हो गए न हैरान लेकिन ऐसा चमत्कार हुआ है अमेरिका में। अमेरिाक के अलास्का के रहने वाले जेसन पैजेट हमले की चोट के बाद गणित के...

लॉस एंसजिलः कभी किसी ने सुना है कि कोई चोट किसी इंसान को जीनियस बना दे । हो गए न हैरान लेकिन ऐसा चमत्कार हुआ है अमेरिका में। अमेरिाक के अलास्का के रहने वाले जेसन पैजेट हमले की चोट के बाद गणित के जीनियस बन गए। दुनिया के तमाम लोगों की तरह जेसन को भी गणित में कोई दिलचस्पी नहीं थी। जेसन का न तो गणित से कोई वास्ता था और न ही उन्हें इसे सीखने में दिलचस्पी थी। जेसन एक आम बिजनेसमैन थे और उनकी जिंदगी आराम से कट रही थी।

लेकिन साल 2001 के आखिरी महीने दिसम्बर की 12 तारीख को उनकी जिंदगी पूरी तरह बदल गई। उस दिन जेसन एक पार्टी में गए थे।जब वह अपने एक दोस्त के साथ पार्टी से लौट रह थे तो कुछ बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया, जिसमें उनके सिर पर गहरी चोट लग गई। जेसन के सिर की चोट बाहर से तो सही हो गई लेकिन इसने उनके व्यवहार को पूरी तरह बदल दिया। वह ऑब्सेसिव कम्पलसिव डिसऑर्डर के शिकार हो गए।अगर कोई उनके करीब आता तो वे तुरंत अपने हाथ धोने लगते।

इसी दौरान जेसन को महसूस हुआ कि उन्हें अब हर चीज ज्यामिति के आकार की नजर आ रही है। उनका दिमाग गणित और फिजिक्स में रिश्ता तलाशने लगा था। जेसन एकांत में जीवन जी रहे थे, लिहाजा इंटरनेट उनका साथी बन गया और मन गणित की तरफ खिंचता चला गया। गणित के जुनून के चलते उन्होंने कम्युनिटी कॉलेज में एडमिशन भी लिया लेकिन उन्हें ज्यामितीय आकार वाली चीजें और ग्राफ ही हर जगह क्यों नजर आते थे, इसके लिए उन्होंने तंत्रिका वैज्ञानिक बेरिट ब्रोगार्ड की मदद ली। जेसन से बातचीत करके ब्रोगार्ड ने पता लगाया कि वे सायनेस्थेसिया से पीड़ित हैं।

ये दिमाग की एक ऐसी अवस्था है जिसमें दिमाग जिस चीज के बारे में सोचता है वह या तो सिर्फ दिमाग में रहती है या फिर उसकी सोच के मुताबिक ही हर चीज नजर आने लगती है। बेरिट ब्रोगार्ड को यह भी पता लगा कि जेसन के दिमाग के कुछ हिस्सों में समझने की क्षमता नहीं है, लेकिन वह खास तस्वीरें उकेर सकता है। जेसन ने अपने इस अनुभव पर एक किताब 'स्ट्रक बाय जीनियस' लिखी है। इससे भी खास बात ये है कि जिन लोगों ने उन पर हमला किया था जेसन ने उन्हें पहचान लिया, लेकिन उन्हें कभी अपराधी नहीं ठहराया गया। बाद में हमलावरों ने खत लिखकर उनसे माफी भी मांगी थी


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!