Viral: मां-बाप ने बच्चे का रखा ऐसा नाम, मिला 'World's Strongest Name' का खिताब

Edited By Tanuja,Updated: 01 Jul, 2019 02:58 PM

viral indonesian parents name their baby google

किसी की भी ज़िंदगी में उसके नाम की कितनी अहमियत होती है, इसका अंदाजा आठ माह के बच्चे को मिले ...

इंटरनेशनल डेस्कः किसी की भी ज़िंदगी में उसके नाम की कितनी अहमियत होती है, इसका अंदाजा आठ माह के बच्चे को मिले अवॉर्ड से लगाया जा सकता है| इंडोनेशिया में एक दंपति ने अपने बच्चे का ऐसा नाम रखा कि इसे Most Powerful Name Award (वर्ल्ड स्ट्रॉन्गेस्ट नेम) का खिताब दिया गया है| बच्चे के नाम को दुनिया का सबसे ताकतवर नाम बताया गया है|

PunjabKesari

गूगल के माता-पिता उसे लीडर बनाना चाहते हैं| इंडोनेशिया के रहने वाले एंडी सुपुत्रा की पत्नी ने आठ माह पहले एक बच्चे को जन्म दिया था| एंडी सुपुत्रा अपने बच्चे का नाम कुछ हटकर रखना चाहते थे| उन्होंने अच्छे नाम के लिए बहुत से लोगों से मदद ली| यहां तक कि उन्होंने इसके लिए कुरान की भी मदद ली, लेकिन कोई भी नाम उन्हें पसंद नहीं आया| बाद में उन्हें लगा कि वह अपने बेटे का नाम तकनीक पर रखेंगे| इसके लिए उन्होंने विंडोज, आईओएस, आईफोन और माइक्रोसॉफ्ट जैसे नाम सोचे| हालांकि बाद में उन्होंने बच्चे का नाम गूगल रख दिया|

PunjabKesari

एंडी का मानना था कि यह शब्द सबसे ज्यादा दुनिया में प्रचलित है और दिनभर में सैकड़ों बार लिया जाता है| यही कारण है कि उन्होंने अपने बच्चे का नाम गूगल रख दिया| गूगल की मां ने कहा कि जब हमने अपने बेटे का नाम ‘गूगल’ रखा तो हर कोई उसका मजाक उड़ा रहा था| लोगों ने यहां तक कह दिया कि उन्हें अपने दूसरे बच्चे का नाम व्हाट्सअप रख देना चाहिए|

PunjabKesari

एंडी से जब बच्चे के नाम के साथ सरनेम न जोड़ने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं गूगल के साथ कोई शब्द जोड़कर उसे कमजोर नहीं करना चाहता था| मैं चाहता हूं कि गूगल की तरह ही मेरा बेटा भी हर किसी की मदद करे और ज्यादा से ज्यादा लोगों के काम आए|

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!