तोते की हत्या करने पर महिला को मिली सजा, बस ये थी वजह

Edited By Isha,Updated: 02 Aug, 2018 12:17 PM

woman sentenced four months jail for murder her step daughters parrot

आज तक आपने किसी इंसान की हत्या पर जेल की सजा सुनी होगी पर क्या कभी आपने किसी जानवर की हत्या करने पर सजा होते सुना है। अगर नहीं तो आज हम आपको बताने जा रहे

इंटरनैशनल डेस्कः आज तक आपने किसी इंसान की हत्या पर जेल की सजा सुनी होगी पर क्या कभी आपने किसी जानवर की हत्या करने पर सजा होते सुना है। अगर नहीं तो आज हम आपको बताने जा रहे है एेसी ही एक घटना। सौतेली बेटी के तोते को पीट-पीट कर मारने के जुर्म के सिंगापुर की अदालत ने बुधवार को एक महिला को चार हफ्ते के कारावास की सजा सुनाई है।38 साल की त्रान थी थुई हैंग के  गाल पर उसकी सौतली बेटी के तोते 'लकी' ने पिछले साल  काट लिया था। इस पर उसने पिजरे में ही तोते को मार डाला। 
 
अभियोजक तथा कृषि खाद्य एवं वेटेरिनरी अधिकारी याप टेक चुआन ने अदालत को बताया, ''क्रोध में उन्होने (हैंग ने) लकी को घर से तुरंत निकालने की मांग की और कहा कि अगर ऐसा नहीं होता है तो वह उसे मार देगी। अगले दिन मेंग और उनकी बेटी लिंग सुबह नाश्ते के लिए घर से बाहर गए। इसी दौरान हैंग ने एक थापी (बांस का कपड़े धोने के लिए बना मोगरा) लिया और लकी का पिंजड़ा खोला और उससे वह उसे तबतक पीटती रही जबतक उसकी मृत्यु नहीं हो गई।
 PunjabKesari
नाश्ते के बाद जब लिंग अपने पिता के साथ वापस लौटी तो हैंग ने अपने पति को लकी का शव दिखाया और उसने जो किया था, उसकी जानकारी दी। इसके बाद उसने लकी का शव और पिंजड़ा दोनों उठा कर घर के बाहर फेंक दिया। मामले में सजा सुनाते हुए जिला जज एडम नखोदा ने कहा कि हैंग ने जानबूझ कर यह क्रूरता भरा काम किया था। हैंग ने पिछले महीने लकी की हत्या के मामले में अपनी गलती स्वीकार की थी।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!