दोहा एयरपोर्ट पर 10 विमानों की महिला यात्रियों के प्राइवेट पार्ट की हुई जांच, भड़क गया ऑस्ट्रेलिया

Edited By Tanuja,Updated: 28 Oct, 2020 02:02 PM

women on 10 flights from qatar invasively examined australia

कतर में दोहा एयरपोर्ट पर 10 विमानों की महिला यात्रियों के प्राइवेट पार्ट के जांच का मामला सामने आया है। ऑस्ट्रेलिया जा रही महिला के प्राइवेट पार्ट्स की

इंटरनेशनल डेस्कः कतर में दोहा एयरपोर्ट पर 10 विमानों की महिला यात्रियों के प्राइवेट पार्ट के जांच का मामला सामने आया है। ऑस्ट्रेलिया जा रही महिला के प्राइवेट पार्ट्स की जांच के बाद ये मुद्दा गर्मा गया है और दोनों देशों के बीच तल्खी देखी जा रही है। हालांकि ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्री ने बुधवार को कहा, कतर के अधिकारियों ने महिलाओं के साथ इस व्यवहार पर खेद व्यक्त किया। ऑस्‍ट्रेलिया के विदेश मंत्री ने कहा कि ऐसा व्यवहार 10 अलग-अलग विमानों में यात्रा कर रही, महिला यात्रियों के साथ हुआ है।

 

इससे पहले भी एक गर्भवती महिला को कतर एयरवेज के विमान से उतरने के लिए मजबूर कर दिया गया था। इस दौरान उनके प्राइवेट पार्ट्स की भी जांच की गई थी। आपको बता दें कि कुछ समय पहले कतर एयरपोर्ट के बाथरूम से एक नवजात बच्‍चा लावारिस अवस्था में मिला था। ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री मारिज पायने ने कहा कि विमानों की संख्या पहले की तुलना में बहुत अधिक थी। उन्होंने संसद को बताया कि कुल 10 विमानों की महिला यात्रियों के साथ ऐसा बर्ताव किया गया।

 

पायने ने कहा कि 18 महिलाएं (13 ऑस्ट्रेलिया की थीं) को 2 अक्टूबर को सिडनी जाने के दौरान ऐसी परिस्थितियों से गुजरा पड़ा। इनमें एक फ्रांस की महिला भी शामिल थी। ऑस्ट्रेलिया के विदेश मामलों और व्यापार विभाग के प्रमुख फ्रांसिस एडम्सन ने कहा कि ऐसी गहन पूछताछ कैसी हो सकती है। यह बहुत ही गंभीर और परेशान करने वाला मामला है। अधिकारियों ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया भी अन्य देशों के साथ दोहा के समक्ष इस मामले को गंभीरता से उठाने की तरफ आगे बढ़ रहा है। हालांकि उन्होंने उन देशों का नाम लेने से इनकार कर दिया।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!