ACB ने जम्मू-कश्मीर बैंक प्रबंधक परवेज अहमद के आवास पर मारा छापा

Edited By rajesh kumar,Updated: 19 Oct, 2019 05:26 PM

acb raids jammu and kashmir bank manager parvez ahmed residence

जम्मू-कश्मीर के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने शनिवार को पुलवामा जिले में जम्मू एंड कश्मीर बैंक के प्रबंधक के आवास पर छापा मारा। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि एसीबी के अधिकारियों ने श्रीनगर के कॉर्पोरेट मुख्यालय में पदस्थ प्रबंधक के पुलवामा...

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने शनिवार को पुलवामा जिले में जम्मू एंड कश्मीर बैंक के प्रबंधक के आवास पर छापा मारा। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि एसीबी के अधिकारियों ने श्रीनगर के कॉर्पोरेट मुख्यालय में पदस्थ प्रबंधक के पुलवामा स्थित आवास पर तड़के छापा मारा।

PunjabKesari

राज्यपाल प्रशासन ने आठ जून को जम्मू एंड कश्मीर बैंक के चेयरमैन परवेज अहमद को हटाकर आर के छिब्बर को अंतरिम चेयरमैन नियुक्त कर दिया था। इसके तुरंत बाद एसीबी ने श्रीनगर स्थित बैंक के मुख्यालय और श्री परवेज अहमद के आवास पर छापा मारा था। हाल ही में ऐसी खबरें आयीं थी कि बैंक हवाला के जरिए धन उपलब्ध कराने और आतंकवादियों को धन उपलब्ध कराए जाने में शामिल थे।

PunjabKesari

अपर सचिव वित्त विशाल शर्मा ने कहा कि श्री परवेज अहमद को बोर्ड के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक के पद से हटा दिया गया है। श्री छिब्बर को बोर्ड का अंतरिम अध्यक्ष और निदेशक नियुक्त किया गया है। जम्मू एंड कश्मीर बैंक में जम्मू-कश्मीर सरकार की 59 प्रतिशत हिस्सेदारी है। यह निजी क्षेत्र का एकमात्र बैंक जो बैंकिंग व्यवसाय के लिए भारतीय रिज़र्व बैंक के एजेंट के रूप में नामित है और केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के लिए केंद्रीय करों को इकट्ठा करने के अलावा केन्द्र के लिए समान सेवाएं प्रदान करता है।

श्री अहमद को पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की गठबंधन सरकार ने अक्टूबर 2016 में नियुक्त किया था। उन्हें उनका कार्यकाल समाप्त होने से पांच महीने पहले हटा दिया गया था।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!