हड़ताल खत्म कर पंचायत सदस्यों की रैली निकालने की कोशिश, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Edited By rajesh kumar,Updated: 10 Dec, 2019 07:04 PM

ending strike panchayat members tried take rally police arrested

जम्मू में मंगलवार को ऑल इंडिया जम्मू-कश्मीर पंचायत कांफ्रेंस (एजेकेपीसी) के दर्जनों सदस्यों को मंगलवार को हिरासत में ले लिया गया। वे केंद्र की मनरेगा योजना के तहत 1,000 करोड़ रुपए की देनदारियों को मंजूरी देने समेत विभिन्न मांगों को लेकर मार्च...

जम्मू: जम्मू में मंगलवार को ऑल इंडिया जम्मू-कश्मीर पंचायत कांफ्रेंस (एजेकेपीसी) के दर्जनों सदस्यों को मंगलवार को हिरासत में ले लिया गया। वे केंद्र की मनरेगा योजना के तहत 1,000 करोड़ रुपए की देनदारियों को मंजूरी देने समेत विभिन्न मांगों को लेकर मार्च निकालने का प्रयास कर रहे थे।

PunjabKesari

निर्वाचित पंचायत सदस्यों के प्रमुख निकाय एजेकेपीसी अपनी मांगों को लेकर तीन दिसंबर को सप्ताह भर की भूख हड़ताल पर चला गया था। मंगलवार को उसने हड़ताल खत्म कर रैली निकालने की कोशिश, तभी पुलिस ने उसके सदस्यों को हिरासत में ले लिया। 

PunjabKesari

एजेकेपीसी के अध्यक्ष अनिल शर्मा ने मार्च निकालने से पहले पत्रकारों से कहा हम आज (मंगलवार) पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार भूख हड़ताल समाप्त कर रहे हैं।हम पहले ही अपनी सभी वास्तविक मांगों के बारे में ग्रामीण विकास विभाग के निदेशक को बता चुके हैं, जो भूख हड़ताल के दौरान हमसे मिले थे और हमारे मुद्दों के समाधान के प्रति आशान्वित थे। हालांकि, उन्होंने चेतावनी दी कि अगर प्रशासन उनके मुद्दों को हल करने में विफल रहा तो आंदोलन तेज किया जाएगा। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!