ओ.बी.सी. प्रमाण-पत्र न मिलने पर जिला मुख्यालय में सिख समुदाय ने किया विरोध प्रदर्शन

Edited By rajesh kumar,Updated: 10 Jan, 2020 01:08 PM

obc sikh community protests at district headquarters for not getting certificate

लुबाणा सिख बिरादरी का ओ.बी.सी. (अन्य पिछड़ा वर्ग) प्रमाण-पत्र नहीं बनाए जाने पर आज सिख समुदाय के लोगों ने नंदनी में स्थित डिप्टी कमिश्रर कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया व जिला प्रशासन के खिलाफ नारे लगाए...

साम्बा(संजीव): लुबाणा सिख बिरादरी का ओ.बी.सी. (अन्य पिछड़ा वर्ग) प्रमाण-पत्र नहीं बनाए जाने पर आज सिख समुदाय के लोगों ने नंदनी में स्थित डिप्टी कमिश्रर कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया व जिला प्रशासन के खिलाफ नारे लगाए। लुबाणा सिक्ख बिरादरी के ये लोग मांग कर रहे थे कि डिप्टी कमिश्रर जल्द से जल्द संबंधित तहसीलदार को लुबाणा बिरादरी के ओ.बी.सी. सर्टीफिकेट बनाने के निर्देश जारी करें।

PunjabKesari

उन्होंने चेतावनी दी कि यदि ऐसा नहीं हुआ तो वे सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि पहले लुबाणा सिख बिरादरी के ओ.बी.सी. प्रमाण-पत्र बन चुके हैं लेकिन अब तहसील अधिकारी इनके ओ.बी.सी. सर्टीफिकेट नहीं बना रहे हैं, जिससे उन्हें परेशानी पेश आ रही है। उनका कहना था कि प्रमाण-पत्र न बनाए जाने से बिरादरी के लोगों में भारी रोष है। प्रदर्शन में स्थानीय सरपंच रीना चौधरी, भाजपा मंडल प्रधान मोहिन्द्र पाल बिक्का, बलवीर सिंह, तारा सिंह व बलविंद्र सिंह भी शामिल रहे।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!