स्कूल में बिना छत के पढ़ाई कर रहे छात्र, ग्रामीणों ने दी आंदोलन की चेतावनी

Edited By rajesh kumar,Updated: 22 Oct, 2019 05:55 PM

students studying without roof school villagers warn agitation

जिले की मंडी तहसील के मिडल स्कूल डोगियां में पढ़ने वाले 60 से अधिक विद्यार्थी पिछले कई वर्षों से सुविधाओं के अभाव में शिक्षा ग्रहण करने को मजूबर है।आलम यह है कि स्कूल के खस्ता हाल कमरे जहां पर बैठ कर पढ़ाई करना काफी कठिन हो रहा है..

पुंछ: जिले की मंडी तहसील के मिडल स्कूल डोगियां में पढ़ने वाले 60 से अधिक विद्यार्थी पिछले कई वर्षों से सुविधाओं के अभाव में शिक्षा ग्रहण करने को मजूबर है।आलम यह है कि स्कूल के खस्ता हाल कमरे जहां पर बैठ कर पढ़ाई करना काफी कठिन हो रहा है। ऐसे में ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर स्कूल इमारत का निर्माण नहीं हुआ तो जल्द ही आंदोलन होगा। 

PunjabKesari

वहीं बच्चों के अभिभावकों और ग्रामीणों में इस बात को लेकर भारी रोष व्याप्त है कि स्कूल के लिए करीब एक दशक पहले नई इमारत का निर्माण कार्य शुरू करवाया गया था। जोकि लैंटर लैवल होने के बाद आज भी वहीं का वहीं पड़ा हुआ है। आज तक उस इमारत पर लैंटर तक नहीं डाला गया जिसके कारण स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को काफी मुशकिलों का सामना करना पड़ता है।जम्मू कश्मीर को केन्द्र शासित प्रदेश बनाए जाने के तीन महीने बीत जाने के बाद भी मिडल स्कूल डोगियां की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया गया है। हमें इस बात की आशा थी कि अब जिले में स्कूलों और शिक्षा का हालत सुधरेगा पर वो नहीं सुधरा है।

PunjabKesari

बच्चों रहीम,आकिब,जोया आदि का कहना है कि हमारे स्कूल में पुराने तीन कमरे थे जिनकी टीन की आधी छत कुछ वर्ष पहले उढ़ गई थी। जिसके बाद उसकी दिवारें और फर्श का बुरा हाल हो गया है कमरों में पोधे उग आए हैं एक कमरा जिसमें आफिस है बारिश के दिनों में बड़ी कक्षाएं वहीं लगाई जाती है और छोटी कक्षाओं को छुटटी कर दी जाती है। जबकि अन्य दिनों में हम बरसों से निर्माणाधिन बिना छत की इमारत में पढ़ाई करने को मजबूर हैं।

PunjabKesari

इंर्चाज जोनल शिक्षा अधिकारी मोहम्मद असलम कोहली का कहना है कि उनके पास मिडल स्कूल डोगियां का मामला आया है उसके निर्माण में लगा ठेकेदार काम अधूरा छोड़ कर भाग गया है उस ठेकेदार ने हमारे जोन में एक ओर स्कूल को भी अधूरा बना कर छोड़ दिया है। हतने उसे कई बार पत्र लिखे पर उसने उत्तर ही नहीं दिया अब हम उसके खिलाफ पुलिस में एफ आई आर दर्ज करवाने जा रहे हैं। हमारी कोशिश रहेगी की अधूरी इमारत का निर्माण कार्य जल्दी पूरा करवाया जाए। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!