ट्विटर के जरिए करें ये काम, नौकरी मिलने में होगी आसानी

Edited By Punjab Kesari,Updated: 16 Dec, 2017 12:58 PM

in via twitter this work  the job will get easier

कॉलेज  की पढाई खत्म  होने का बाद हम जॉब की तलाश में लग जाते है , लेकिन जरुरी नहीं कि हमें अपनी पंसद की नौकरी मिले। इसलिए आप भी अपनी मनपंसद  नौकरी की तालाश में हैं तो यह खबर आपको फायदा...

नई दिल्ली : कॉलेज  की पढाई खत्म  होने का बाद हम जॉब की तलाश में लग जाते है , लेकिन जरुरी नहीं कि हमें अपनी पंसद की नौकरी मिले। इसलिए आप भी अपनी मनपंसद  नौकरी की तालाश में हैं तो यह खबर आपको फायदा दिला सकते हैं। क्योंकि आज हम आपको बता रहे है कि आप रोज प्रयोग करने वाले टि्वटर के जरिए  भी आप जॉब पा सकते है , बस आपको कुछ टिप्स फोलो करने होगें । हम आपको बता रहे है कि आप किन तरीकों से टि्वटर के जरिए जॉब पा सकते हैं।

ट्विटर # हैशटेग का यूज करें
 आप कई तरह से हैशटेग का यूज कर सकते हैं। जॉब एडवाइज हैशटेग के थ्रू पता कर सकते हैं। इसमें #jobs, #recruiting, #jobadvice, #jobposting, #jobhunt  and #jobsearch हैशटेग कर सकते हैं। ज्यादा स्पेशिफिक करना चाहें तो #prjobs or #salesjobs जैसे हैशटेग का इस्तेमाल कर सकते हैं।

ट्विटर पर इंडस्ट्री कॉन्फ्रेंस में हों शामिल
आजकल अधिकांश कॉन्फ्रेंस के अपने हैगटेग होते हैं। इसके जरिए आप अपने इंटरेस्ट की फील्ड से रिलेटेड इंडस्ट्री कॉन्फ्रेंस में शामिल हो सकते हैं। कॉन्फ्रेंस में फिजिकली शामिल हुए बिना ही आप कन्वर्शेसन में पार्टिसिपेट कर सकते हैं। हैशटेग करते ही आपको इंडस्ट्री से जुड़ी हर अपडेट पता चल जाएगी। इससे आपकी रिलेटेड इंडस्ट्री में नेटवर्किंग डेवलप होगी।

जॉब रिलेटेड इंडस्ट्री चैट में पार्टिसिपेट करें
इंडस्ट्री चैट में इन्वॉल्व हों। चैट में अपने नॉलेज का सही ढंग से यूज करके खुद को नॉलेजेबल पर्सन के तौर पर रिप्रजेंट करें।आप ट्विटर चैट शेड्यूल के जरिए यह पता कर सकते हैं कि इंडस्ट्री चैट कब है। चैट शेड्यूल पता करने के लिए आपको ट्विटर का रोजाना इस्तेमाल करना जरूरी है। जब आप अपनी फील्ड से रिलेटेड सर्च करेंगे तो रिलेटेड फील्ड की फ्यूचर में होने वाली चैट के नोटिफिकेशन आपको मिलते रहेंगे। इसके लिए #jobhuntchat, #careerchat, #internchat and #hirefriday भी सर्च किया जा सकता है।

रिक्रूटर्स व करेंट एंप्लॉइज से कनेक्ट हों
आप जिस भी कंपनी के साथ काम करना चाहते हैं वहां के रिक्रूटर्स के बारे में पता करें। करेंट एंप्लॉइज से इंटरेक्शन करें।जॉब सर्चिंग करके आप रिलेटेड कंपनी के रिक्रूटर्स को ढूंढ सकते हैं। कंपनी रिक्रूटर्स के ट्विट पर रि ट्विट कर रिलेशन डेवलप करें। इससे यदि कंपनी में तुरंत रिक्रूटमेंट नहीं भी है तब भी फ्यूचर में आपको इसका फायदा मिलेगा। इससे अपनी फील्ड से रिलेटेड नेटवर्क भी आप डेवलप कर सकेंगे। #Hire me जैसे कैंपेन चलाकर भी आप ट्विटर पर रिक्रूटर्स सर्च कर सकते हैं।

रिलेटेड फील्ड की हर न्यूज पर कमेंट जरूर करें
ट्विटर पर आपकी प्रोफाइल अट्रैक्टिव होनी चाहिए। आप जैसा ट्विट करते हैं, वैसी ही इमेज आपकी क्रिएट होती है। ट्विट बहुत सोच समझकर पोस्ट करें।अपने से रिलेटेड फील्ड, इंडस्ट्री की हर न्यूज पर कमेंट जरूर करें। इससे कंपनी को पता चलेगा कि आप करेंट इंडस्ट्री ट्रेंड्स से अपडेट हैं। कमेंट इंटरेस्टिंग होते हैं तो कंपनी खुद जॉब के लिए एप्रोच करती है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!