दूषित पानी पीने से अब तक 13 लोगों की मौत

Edited By rehan,Updated: 25 May, 2018 12:28 PM

13 people have died after drinking contaminated water

पीलिया और हेपेटाइटिस-बी से तीन महीने में हुई तेरह लोगों की मौत से नगर निगम की गंभीर लापहवाही सामने आई है। नगर निगम राजघाट की जिस टंकी से सागर शहर को पीने के लिए पानी सप्लाई करता है, उसके बैक-प्रेसर टैंक में साल भर से बच्चे साबुन लगाकर नहा रहे हैं।

सागर : पीलिया और हेपेटाइटिस-बी से तीन महीने में हुई तेरह लोगों की मौत से नगर निगम की गंभीर लापहवाही सामने आई है। नगर निगम राजघाट की जिस टंकी से सागर शहर को पीने के लिए पानी सप्लाई करता है, उसके बैक-प्रेसर टैंक में साल भर से बच्चे साबुन लगाकर नहा रहे हैं। जिम्मेदारों को इसका पता होने के बाद भी आम जनता के स्वास्थ्य को बचाने के लिए किसी तरह की पहल नहीं हुई है।

यहां न तो बीपी टैंक की सुरक्षा के लिए कोई चौकीदार है और न ही टैंक में कोई गेट। वहीं पीएससी लाइन के इंजीनियर राजसिंह राजपूत से जब बातचीत की गई तो उनका कहना है कि इस काम को निगम के जलप्रदाय के इंजीनियर रामाधार तिवारी देखते हैं। और रामाधार तिवारी का कहना है कि उनके पास लिखित में इसका चार्ज नहीं है। इस तरह से सभी अधिकारी एक दूसरे को जिम्मेदार बता रहे हैं। जानकारी मिलते ही निगम के उपायुक्त प्रणय कमल खरे ने मामले को गंभीर माना और अधिकारियों को 24 घंटे में जवाब पेश करने के लिए नोटिस जारी किया।

 

 

 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!