महाराष्ट्र: विधायक के इशारे पर कीचड़ डाले जाने से बीमार महसूस कर रहा हूं, ठेकेदार के कर्मी का दावा

Edited By PTI News Agency,Updated: 15 Jun, 2021 04:21 PM

pti maharashtra story

मुंबई, 15 जून (भाषा) कथित तौर पर नालियों की समुचित सफाई नहीं करने के लिये मुंबई में एक विधायक द्वारा जलमग्न सड़क पर एक कर्मचारी को जबरन बैठाकर उसपर कूड़ा डलवाने के मामले में पीड़ित ने मंगलवार को दावा किया कि इससे वह संक्रमित हो गया और घटना के...

मुंबई, 15 जून (भाषा) कथित तौर पर नालियों की समुचित सफाई नहीं करने के लिये मुंबई में एक विधायक द्वारा जलमग्न सड़क पर एक कर्मचारी को जबरन बैठाकर उसपर कूड़ा डलवाने के मामले में पीड़ित ने मंगलवार को दावा किया कि इससे वह संक्रमित हो गया और घटना के बाद से उसे सांस लेने में तकलीफ हो रही है। यह कर्मचारी निकाय के एक ठेकेदार के लिये सुपरवाइजर के तौर पर काम करता है।


अपने कृत्य को न्यायोचित ठहराते हुए चांदिवली के विधायक दिलीप लांडे ने कहा था कि कुर्ला के संजय नगर इलाके के नाले को ठेकेदार द्वारा समुचित रूप से साफ किया जाना था, जो उसने नहीं किया जिसकी वजह से बरसात के दौरा जलभराव हुआ। शनिवार को हुई घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर काफी प्रसारित (वायरल) होने पर लांडे ने कहा कि वह “ठेकेदार” को उसकी जिम्मेदारी का अहसास कराना चाहते थे।

हालांकि यह सामने आया कि जिल व्यक्ति को जलमग्न सड़क पर जबरन बैठाया गया वह निगम ठेकेदार के लिये काम करने वाला अस्थायी सुपरवाइजर नरपत कुमार (26) था। कुमार ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि उसने इस संबंध में घाटकोपर पुलिस थाने में एक लिखित शिकायत दी है। कुमार ने दावा किया, “मुझे किसी तरह का संक्रमण हो गया है। घटना के बाद से मुझे सांस लेने में भी तकलीफ महसूस हो रही है।”

कुमार के मुताबिक उसे शनिवार रात को उपनगर बोरीवली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया और सोमवार रात को उसे अस्पताल से छुट्टी मिली।

उन्होंने कहा, “मैं आज उत्तर प्रदेश के अपने पैतृक स्थान जा रहा हूं। वीडियो देखने के बाद इस घटना के बारे में जानकर मेरे परिवार के लोग स्तब्ध हैं और वे बीते दो दिनों से सोए नहीं हैं। इसलिये, मैं उनसे मिलने जा रहा हूं।”

कुमार ने कहा कि उत्तर प्रदेश स्थित अपने गांव से लौटने के बाद एक महीने पहले ही उसने ठेकेदार के साथ काम करना शुरू किया था, लेकिन पिछले हफ्ते हुई घटना से वह स्तब्ध है। उसने दावा किया कि लांडे और उनके समर्थकों ने उसे धमकी भी दी है।

पुलिस को दी अपनी शिकायत में कुमार ने कहा कि संबंधित नाले को घटना से महज आठ दिन पहले ही साफ किया गया था लेकिन किसी ने फिर से उसमें कचरा डाल दिया था।

घटना के वीडियो में लांडे को कुमार को पानी में बैठने के लिये कहा जा रहा है और फिर वह कुछ निगम कर्मियों से उस पर कचरा फेंकने को कहते हैं।


लांडे ने कहा था, “तुम्हारा बॉस क्यों नहीं आया? वहां बैठो और अपने बॉस को फोन लगाओ। मैं बीते एक घंटे से तुम्हारे बॉस को फोन लगा रहा हूं और वह नहीं आया। यहां बीते आठ दिनों से पानी भर रहा है। अब सफाई करो। तब तक बैठे रहो जब तक तुम्हारा बॉस नहीं आता।”

संवाददाताओं से बाद में बात करते हुए लांडे ने कहा, “ठेकेदार को संजय नगर नाले को साफ करना था, जो उसने समुचित तरीके से नहीं किया। जब बारिश के दौरान इलाके में पानी भरना शुरू हुआ तो मैंने उसे बुलाया, लेकिन वह नहीं आया। जब कुछ शिवसैनिकों और मैंने नाले और सड़क को खोलने के लिये काम शुरू किया तो ठेकेदार आया।”

विधायक के कृत्य को लेकर विधान परिषद में विपक्ष के नेता प्रवीण दारेकर ने आलोचना करते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से यह स्पष्ट करने की मांग की कि क्या यह कृत्य न्यायोचित है।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!