Edited By PTI News Agency,Updated: 11 Jan, 2022 03:53 PM

‘83’ ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की
मुंबई, 10 जनवरी (भाषा) फिल्मकार कबीर खान की क्रिकेट ड्रामा ‘83’ ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है।
‘83’ ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की
मुंबई, 10 जनवरी (भाषा) फिल्मकार कबीर खान की क्रिकेट ड्रामा ‘83’ ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है।
निर्माताओं ने बताया कि अपनी रिलीज़ के 17 दिन बाद, रणबीर सिंह अभिनीत फिल्म ने भारत में 100.56 करोड़ रुपये कमाए हैं। यह फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में 24 दिसंबर को रिलीज की गई थी।
‘83’ के निर्माताओं में शामिल रिलायंस एंटरटेनमेंट ने ट्विटर पर बताया कि फिल्म ने 100 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है।
व्यापार विशेषज्ञों का कहना है कि ‘83’ फिल्म ने उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया है। बहु स्टार फिल्म हिंदी बॉक्स ऑफिस की गति बनाए रखने में नाकाम रही है। अक्षय कुमार की दिवाली पर रिलीज़ हुई फिल्म ‘सूर्यवंशी’ पिछले साल बॉक्स ऑफिस पर जबर्दस्त कामयाब रही थी।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।