ऑक्सीजन की कमी से गोवा के GMCH अस्पताल में 13 मरीजों ने तोड़ा दम

Edited By Hitesh,Updated: 15 May, 2021 01:49 PM

13 more died in goa due to lack of oxygen total 75 died in four days

ऑक्सीजन की कमी से गोवा में संक्रमितों की मौत का सिलसिला लगातार जारी है। मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (जीएमसीएच) में शुक्रवार रात दो से छह बजे के बीच 13 और मरीजों ने दम तोड़ा है, वहीं गुरुवार को यहां 15 मरीजों की मौत हो गई थी। पिछले चार दिनों में इस...

नेशनल डेस्क: ऑक्सीजन की कमी से गोवा में कोरोना संक्रमितों की मौत का सिलसिला लगातार जारी है। गोवा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (GMCH) में शुक्रवार रात दो से छह बजे के बीच 13 और मरीजों ने दम तोड़ा है, वहीं गुरुवार को यहां 15 मरीजों की मौत हो गई थी। पिछले चार दिनों में इस अस्पताल में कुल 75 मरीजों की मौत हो चुकी है। जीएमसीएच में मरीजों की मौत के बाद राज्य सरकार जिम्मेदारी लेने के बजाय आरोप-प्रत्यारोप में जुट गई है, वहीं अफसर कहते हैं कि पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन की आपूर्ति न होने के कारण ऐसा हुआ है।

वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पिछले चार दिनों में अस्पताल में रात दो बजे से सुबह छह बजे के बीच मरने वाले मरीजों की संख्या 75 हो गई है। मंगलवार तड़के जीएमसीएच में 26 मरीजों की, बुधवार को 21 मरीजों की, बृहस्पतिवार को 15 मरीजों की और शुक्रवार को 13 मरीजों की मौत यहां पर हुई है।

गोवा फॉरवर्ड पार्टी के अध्यक्ष विजय सरदेसाई ने अस्पताल में मरीजों की मौत के संबंध में कहा कि उच्च न्यायालय को राज्य का नियंत्रण अपने हाथों में ले लेना चाहिए क्योंकि शासन व्यवस्था ध्वस्त हो गई है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!