Edited By Rohini Oberoi,Updated: 28 Aug, 2025 05:28 PM

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें एक 72 साल की भारतीय महिला मणि अम्मा दुबई की सड़कों पर एक शानदार रोल्स-रॉयस घोस्ट चलाती हुई दिख रही हैं। साड़ी पहने हुए उनका यह आत्मविश्वास देखकर हर कोई हैरान है और उनकी जमकर तारीफ कर रहा...
नेशनल डेस्क। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें एक 72 साल की भारतीय महिला मणि अम्मा दुबई की सड़कों पर एक शानदार रोल्स-रॉयस घोस्ट चलाती हुई दिख रही हैं। साड़ी पहने हुए उनका यह आत्मविश्वास देखकर हर कोई हैरान है और उनकी जमकर तारीफ कर रहा है।
ड्राइवर अम्मा की कहानी
केरल की रहने वाली मणि अम्मा को लोग 'ड्राइवर अम्मा' के नाम से जानते हैं। उनके पास 11 तरह के वाहनों का ड्राइविंग लाइसेंस है और वह खुद केरल में एक ड्राइविंग स्कूल चलाती हैं। उन्होंने कार, ट्रक, क्रेन और फोर्कलिफ्ट जैसे भारी वाहन चलाने में भी महारत हासिल की है। उनकी इस हिम्मत को देखकर उद्योगपति आनंद महिंद्रा भी प्रभावित हुए और उन्होंने मणि अम्मा की कहानी को अपने सोशल मीडिया पर शेयर कर उन्हें अपना मंडेमोटिवेशन बताया था।
रोल्स-रॉयस के साथ वायरल
हाल ही में वायरल हुए इस वीडियो में मणि अम्मा पहले अपना अंतर्राष्ट्रीय ड्राइविंग परमिट दिखाती हैं और फिर बेहद आत्मविश्वास के साथ रोल्स-रॉयस घोस्ट की ड्राइविंग सीट पर बैठ जाती हैं। वह दुबई की सड़कों पर पूरी सहजता से गाड़ी चलाती हैं जिससे देखने वाले दंग रह गए।
ऑनलाइन यूजर्स भी उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "शायद ये दुनिया की सबसे उम्रदराज महिला हैं जिनके पास सभी तरह के वाहनों के लिए एक्टिव इंटरनेशनल लाइसेंस है।" वहीं दूसरे यूजर ने मज़ाक में लिखा, "अब चलो विमान उड़ाने का लाइसेंस ले लें।" मणि अम्मा का यह वीडियो लोगों को यह संदेश दे रहा है कि उम्र सिर्फ एक संख्या है और जीवन को पूरी तरह जीना चाहिए।