Money Laundering: युवराज सिंह, सोनू सूद और उर्वशी रौतेला को लगा बड़ा झटका, ED ने जब्त की करोड़ों की संपत्ति

Edited By Updated: 19 Dec, 2025 05:19 PM

yuvraj singh sonu sood and urvashi rautela got a big shock ed seized property

ऑनलाइन सट्टेबाजी के अवैध कारोबार के खिलाफ केंद्र सरकार की जीरो-टोलरेंस नीति के तहत ED ने शुक्रवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। अंतरराष्ट्रीय बेटिंग ऐप 1xBet से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह, रॉबिन...

नेशनल डेस्क: ऑनलाइन सट्टेबाजी के अवैध कारोबार के खिलाफ केंद्र सरकार की जीरो-टोलरेंस नीति के तहत ED ने शुक्रवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। अंतरराष्ट्रीय बेटिंग ऐप 1xBet से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह, रॉबिन उथप्पा और बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला, सोनू सूद व मिमी चक्रवर्ती समेत कई हस्तियों की करोड़ों रुपये की चल-अचल संपत्ति को अस्थायी रूप से कुर्क कर लिया है। इन मशहूर हस्तियों पर आरोप है कि उन्होंने इस अवैध प्लेटफॉर्म का प्रचार किया या इससे प्रत्यक्ष/अप्रत्यक्ष रूप से वित्तीय लाभ प्राप्त किया, जबकि यह ऐप देश में हजारों निवेशकों के साथ धोखाधड़ी और बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी के घेरे में है।

 कैसे फंसीं बड़ी हस्तियां?

ईडी की जांच में यह बात सामने आई है कि 1xBet जैसे बेटिंग ऐप्स ने भारत में अपना आधार मजबूत करने के लिए मशहूर हस्तियों के 'ब्रैंड वैल्यू' का इस्तेमाल किया। यह ऐप पिछले 18 वर्षों से ग्लोबल बुकी होने का दावा करता है और 70 भाषाओं में उपलब्ध है। हालांकि भारत में यह अवैध रूप से चल रही थीं, जहां इसने निवेशकों के करोड़ों रुपये डंप किए और विदेशी खातों के जरिए मनी लॉन्ड्रिंग की। ED द्वारा जिन सितारों की संपत्ति की गई है, उनमें नेहा शर्मा और अंकुश हजारा का नाम भी शामिल है। जांच एजेंसी यह पता लगा रही है कि इन हस्तियों को मिले 'प्रमोशन फीस' का भुगतान अवैध चैनलों के जरिए तो नहीं किया गया था।

क्या होगा ED का अगला कदम?

ED ने इस कार्रवाई के जरिए एक कड़ा संदेश दिया है कि अवैध सट्टेबाजी ऐप्स का प्रचार करना भी कानून के दायरे में आता है। जब्त की गई संपत्तियों में बैंक बैलेंस, लग्जरी कारें और रियल एस्टेट संपत्तियां शामिल होने की संभावना है। आने वाले दिनों में इन सभी हस्तियों को पूछताछ के लिए समन भेजा जा सकता है ताकि 1xBet के वित्तीय नेटवर्क की पूरी कड़ियों को जोड़ा जा सके।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!