Edited By Anu Malhotra,Updated: 30 Mar, 2023 09:41 AM

तमिलनाडु के पेरियाकुप्पम में एक बेहद दर्दनाक मामला सामने आय़ा है। दरअसल, 9 साल की बच्ची ने माता-पिता की एक छोटी सी बात पर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। कथित तौर पर माता- पिता ने जब बच्ची तो पढ़ाई करने के लिए कहा तो गुस्से में आई प्रतीक्षा ने गले में...
नेशनल डेस्क: तमिलनाडु के पेरियाकुप्पम में एक बेहद दर्दनाक मामला सामने आय़ा है। दरअसल, 9 साल की बच्ची ने माता-पिता की एक छोटी सी बात पर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। कथित तौर पर माता- पिता ने जब बच्ची तो पढ़ाई करने के लिए कहा तो गुस्से में आई प्रतीक्षा ने गले में तौलिया बांध आत्महत्या कर ली।
जानकारी के मुताबिक, प्रतीक्षा के पिता कृष्णमूर्ति ने बेटी को जब अपने ससुराल के पास खेलते देखा तो उसे घर की चाबी देते हुए पढ़ाई करने के लिए कहा। और वह खुद बाइक में पेट्रोल भरवाने के लिए निकले गए और रात करीब सवा 8 बजे वापस घर पहुंचे तो देखा कि उनकी बेटी गले में तौलिये से लटकी हुई है और छटपटा रही है। उसे आनन फानन में सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मृत्यु हो गई। प्रतीक्षा इंस्टाग्राम पर भी काफी एक्टिव थी जिसके चले उसके पड़ोसी उसे इंस्टा क्वीन भी कहते थे।