20 साल की सजा काटकर घर लौटे व्यक्ति ने की आत्महत्या

Edited By Utsav Singh,Updated: 27 May, 2024 12:57 PM

a man who returned home after serving a 20 year sentence committed suicide

थाना सेक्टर 24 क्षेत्र के सेक्टर 52 में रहने वाले 40 वर्षीय एक व्यक्ति ने सोमवार को सुबह अपने घर पर फांसी लगा कर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।

नेशनल डेस्क : थाना सेक्टर 24 क्षेत्र के सेक्टर 52 में रहने वाले 40 वर्षीय एक व्यक्ति ने सोमवार को सुबह अपने घर पर फांसी लगा कर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। शुरूआती जांच में पता चला है कि मृतक हत्या के मामले में 20 वर्ष की सजा काट कर, एक हफ्ते पूर्व घर आया था। थाना सेक्टर 24 के प्रभारी निरीक्षक विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि शालू उर्फ सल्लू (उम्र 40 वर्ष) पुत्र मटरू ,निवासी होशियापुर गांव सेक्टर 52 मे रहता था।

PunjabKesari

उन्होंने बताया कि आज सुबह शालू ने अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों की सूचना पा कर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि शुरुआती जांच के दौरान पता चला कि शालू को पंजाब प्रांत के जनपद लुधियाना में हुए एक हत्याकांड में दोषी ठहराए जाने के बाद 20 साल कठोर कारावास की सजा हुई थी। अभी एक हफ्ते पूर्व वह जेल से छूटकर अपने घर लौटा था। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

 

 

Related Story

India

97/2

12.2

Ireland

96/10

16.0

India win by 8 wickets

RR 7.95
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!