चक्रवात ताउते को लेकर आदित्य ठाकरे ने मुंबई में स्थिति की समीक्षा की

Edited By Hitesh,Updated: 17 May, 2021 07:22 PM

aaditya thackeray reviews the situation in mumbai regarding the cyclone

महाराष्ट्र के मंत्री आदित्य ठाकरे ने सोमवार को बीएमसी आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ का दौरा किया और चक्रवात ताउते के कारण उत्पन्न स्थतियों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि महानगर के लोगों को सुरक्षित रखने के लिए अधिकारी हरसंभव काम कर रहे हैं। ‘‘काफी गंभीर...

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र के मंत्री आदित्य ठाकरे ने सोमवार को बीएमसी आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ का दौरा किया और चक्रवात ताउते के कारण उत्पन्न स्थतियों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि महानगर के लोगों को सुरक्षित रखने के लिए अधिकारी हरसंभव काम कर रहे हैं। ‘‘काफी गंभीर चक्रवाती तूफान’’ ताउते के कारण मुंबई और इसके आसपास के इलाकों में सोमवार को तेज हवाएं चलीं और भारी बारिश हुई। अधिकारियों ने बताया कि तेज हवाओं और भारी बारिश के कारण पेड़ उखड़ गए और महानगर में ट्रेन सेवाएं बाधित हो गईं।

ठाकरे ने ट्वीट किया, ‘‘बीएमसी के आपदा प्रबंधन कक्ष का दौरा किया ताकि चक्रवात ताउते से उत्पन्न स्थिति की जानकारी ली जा सके।’’ उन्होंने कहा, ‘‘आपको सुरक्षित रखने के लिए हम हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। अपनी सुरक्षा के लिए घर के अंदर रहें। किसी भी आपात स्थिति के लिए 1916 पर फोन करें।’’ उन्होंने कहा कि बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने पेड़ों को सड़कों से हटाना शुरू कर दिया है और कहा कि शिवसेना शासित नगर निकाय जल्द से जल्द हालत सामान्य करने के लिए काम कर रहा है।

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!